UPTET Answer Key जारी, यहां देखें

UPTET 2019 Answer Key को करें चैलेंज

uptet 2020

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(uptet) की आंसर की जारी हो गई है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपनी आंसर की देख सकते हैं। अगर किसी आंसर पर आपत्ति है तो 17 जनवरी 2020 तक इस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।

UPTET 2019 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2019 को किया गया था। इस परीक्षा का आयोजन पहले 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था लेकिन बाद में इसे रीशेड्यूल करके 8 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आंतिम तारीख 17 जनवरी 2020 है।

आवेदक को प्रति आपत्ति 500 रुपए का भुगतान करना होगा। आपत्ति शुल्क जमा नहीं कराने पर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। बता दें कि आपत्ति शुल्क केवल ऑनलाइन माध्मम से ही जमा करवाया जा सकता है। अगर आवेदक की आपत्ति सही पाई जाती है तो पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। यह पैसे उसी अकाउंट में रिफंड होंगे जिस अकाउंट से भुगतान किया गया होगा। इसलिए आपत्ति दर्ज कराने के लिए अपने अकाउंट का ही उपयोग करें। इसके बाद 28 जनवरी तक प्राप्त आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों का गठन करके उसका निराकरण 28 जनवरी 2020 तक कर दिया जाएगा।

अगर आसंर की पर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो संशोधित आंसर की 31 जनवरी 2020 को जारी की जाएगी। इसके बाद फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट 7 फरवरी 2020 को घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दे दिए जाएंगे।

UPTET Primary Exam Answer Key के लिए क्लिक करें

UPTET Secondary Exam Answer Key के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *