UP में चाहिए नौकरी तो यहां करा लें रजिस्ट्रेशन

UPSSSC OTR Registration : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खोली रजिस्ट्रेशन की विंडो

Job

अगर आप उत्तर प्रदेश में आगामी भर्तियों में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन(otr) की विंडो ओपन कर दी है। 27 मार्च से यह विंडो खोली गई है, जिसके लिए कोई लास्ट डेट तय नहीं है।

योग्य उम्मीदवार UPSSSC में आगामी सभी रिक्तियों के लिए एक बार में रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों को विज्ञापित प्रत्येक भर्ती के लिए बार बार डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

UPSSSC OTR मॉड्यूल पर One Time Registration करने वाले उम्‍मीदवारों को भविष्य में UPSSC की किसी भर्ती के लिए अलग से रजिस्‍ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी। रजिस्‍ट्रेशन करने पर उम्मीदवारों को एक लॉगिन अकाउंट मिल जाएगा।

कोई भी भर्ती निकलने पर उम्‍मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे और अपने योग्‍यता के अनुसार नौकरी के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे। OTR रजिस्‍ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी परीक्षा का चयन करेंगे और निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर अप्लाई कर सकेंगे।

वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन के लिए लिंक 27 मार्च से एक्टिव हो चुका है। इसके लिए फिलहाल कोई लास्‍ट डेट नहीं है। रजिस्‍ट्रेशन के लिए कोई आयुसीमा नहीं हैं। किसी भी आयु के, कम से कम 8वीं पास उम्‍मीदवार रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्‍ट्रेशन के लिए कोई फीस भी नहीं देनी है। उम्‍मीदवारों को केवल अपनी जरूरी डिटेल्‍स दर्ज कर डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

उत्तराखंड से जुड़ी और ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *