सिविल सेवा प्री एग्जाम देने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर

UPSC Civil Service Pre Exam 2019 का आयोजन होगा 02 जून 2019 को

अगर आप भी संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की सिविल सेवा प्री परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। UPSC ने एग्जाम से पहले कुछ खास निर्देश जारी किए हैं। जिन्हें पढ़कर आपके लिए परीक्षा देना आसान होगा।

UPSC 02 जून 2019 को स‍िव‍िल सेवा प्री परीक्षा-2019 आयोजित करने जा रहा है। यह परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी। इसके ल‍िए आयोग ने एडमिट कार्ड भी जारी कर द‍िया है, ज‍िसे वेबसाइट से डाउनलोड क‍िया जा सकता है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंध‍ित जरूरी जानकारी दी गई है। इनमें से कुछ जरूरी जानकारियां इस प्रकार हैं…

– कैंडिडेट को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी कार्ड भी ले जाना होगा। ध्‍यान रहे क‍ि आपके एडमिट कार्ड में ज‍िस फोटो आईडी का उल्‍लेख है, उसी को अपने साथ परीक्षा हॉल में ले जाना होगा।

– ऐसे कैंडिडेट्स, जिनकी तस्वीर ई-एडमिट कार्ड में स्पष्ट/ दृश्यमान नहीं है या उनके स्थान पर उनके हस्ताक्षर हैं, उन्‍हें दो फोटो (प्रत्येक सत्र के लिए एक) ले जाना आवश्यक होगा। ऐसे उम्‍मीदवारों के पास उनकी कोई फोटो आईडी भी होनी चाहिए। अंडरटेकिंग देने के बाद ऐसे उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल में एंट्री ले पाएंगे।

– परीक्षा शुरू होने से 10 म‍िनट पहले यानी सुबह 9:30 बजे से शुरू हो रही परीक्षा के ल‍िए 9:20 बजे प्रवेश द्वार बंद कर द‍िया जाएगा। वहीं 2:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के ल‍िए प्रवेश द्वार 2:20 बजे बंद हो जाएगा।

– कैंडिडेट्स इस बात को याद रखें क‍ि उनके एडमिट कार्ड पर ज‍िस परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है, उसके अलावा वह क‍िसी दूसरे परीक्षा केंद्र पर एग्‍जाम नहीं दे सकते। परीक्षा केंद्र को लेक‍र आख‍िरी समय में कोई गड़बड़ी ना हो, इसके ल‍िए परीक्षार्थी एग्‍जाम से एक द‍िन पहले ही अपना केंद्र देख लें।

– कैंडिडेट्स को क‍िसी प्रकार के इलेक्‍ट्रॉनिक ड‍िवाइस इस्‍तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। इसलिए अपने साथ मोबाइल, पेजर, पेन ड्राइव, कैमरा या ब्‍लूटुथ आदि जैसे गैजेट लेकर परीक्षा केंद्र में ना पहुंचे।

Read Also-
यहां करें सिविल सेवा की मुफ्त तैयारी
सिविल सेवा : आईएएस बनने वालों की कहानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *