UPSC ने जारी किए NDA के एडमिट कार्ड

23 अप्रैल 2017 को देशभर में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यूपीएससी ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। यह परीक्षा देशभर में 23 अप्रैल 2017 को आयोजित की जाएगी।

एनडीए की परीक्षा देशभर में 41 शहरों में आयोजित होगी। उत्तराखंड में इस परीक्षा का आयोजन राजधानी देहरादून में किया जाएगा। परीक्षा से सीधे सेना में अधिकारी बनने का मौका मिलता है। 12वीं पास युवाओं के लिए साल में दो बार यूपीएससी की ओर से यह परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

एडमिट कार्ड के साथ आईडी भी जरूरी
कैंडिडेट्स को परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ फोटो-आईडी कार्ड भी ले जाना जरूरी होगा।एडमिट कार्ड पर फोटो ना होने पर अपने साथ फोटो, आईडी कार्ड ले जाना होगा। परीक्षा में चयन साइकोलॉजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटेलिजेंस टेस्ट के माध्यम से किया जाता है। इन दोनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को सेलेक्शन बोर्ड कमेटी को अपने सभी दस्तावेज जमा करने होंगे।

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *