यहां आया समीक्षा अधिकारी बनने का बड़ा मौका, क्लिक करें

UP Samiksha Adhikari Bharti 2021 : uppsc ने जारी किया नोटिफिकेशन, 05 अप्रैल 2021 तक मौका उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(uppsc) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिये 05 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या : 337 पद

सामान्य चयन : 228 पद

विशेष चयन : 109 पद

किस विभाग में किसकी भर्ती समीक्षा अधिकारी(review officer) : उत्तर प्रदेश सचिवालय, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद, मुख्य निर्वाचन अधिकारी।

सहायक समीक्षा अधिकारी(assistant review officer) : उत्तर प्रदेश सचिवालय, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद, मुख्य निर्वाचन अधिकारी।

यह योग्यता जरूरी समीक्षा अधिकारी (लेखा) : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से लेखाकर्म के साथ वाणिज्य में स्नातक उपाधि। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में ‘‘ओ’’ स्तरीय प्रमाण-पत्र। देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का ज्ञान।

समीक्षा अधिकारी (हिन्दी) : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य या संस्कृत साहित्य में से एक विषय के साथ स्नातक की उपाधि।

समीक्षा अधिकारी (उर्दू) : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से अरबी साहित्य, परशियन साहित्य या उर्दू साहित्य में से एक विषय के साथ स्नातक की उपाधि । सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से लेखाकर्म के साथ वाणिज्य में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में ‘‘ओ’’ स्तरीय प्रमाण-पत्र। देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का ज्ञान।

सहायक समीक्षा अधिकारी : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता। डी0ओ0ई0ए0सी0सी0 सोसाइटी द्वारा प्रदत्त ‘‘ओ’’ लेवल प्रमाण-पत्र अथवा इसके समकक्ष अर्हता। हिन्दी टंकण में न्यूनतम पच्चीस शब्द प्रति मिनट की गति होनी आवश्यक है।

Important Dates

आन-लाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि:- 05.03.2021

आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि:- 05.04.2021

आनलाइन आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथि:- 08.04.2021

आवेदन शुल्क

(i) अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग – परीक्षा शुल्क ` 100/- + आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क ` 25/- योग = ` 125/-

(ii) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति – परीक्षा शुल्क ` 40/- + आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क ` 25/- योग = ` 65/-

(iii) दिव्यांग श्रेणी – परीक्षा शुल्क NIL + आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क ` 25/- योग = ` 25/-

(iv) भूतपूर्व सैनिक – परीक्षा शुल्क ` 40/- + आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क ` 25/- योग = ` 65/-

(v) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित/महिला – अपनी मूल श्रेणी के अनुसार

यहां होगी प्री परीक्षा

आगरा

अयोध्या

आजमगढ़

बाराबंकी

बरेली

गाजियाबाद

गोरखपुर

जौनपुर

झाँसी

कानपुर नगर

लखनऊ

मथुरा

मेरठ

मिर्जापुर

मुरादाबाद

प्रयागराज

रायबरेली

सीतापुर

वाराणसी

भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन हिंदी में पढ़ने को क्लिक करें ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *