UPPCS Main Exam निरस्त, अब 7 जुलाई को दोबारा परीक्षा

19 जून 2018 को इलाहाबाद में बंट गया था गलत पेपर, दोबारा डाऊनलोड करें एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यूपी पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा निरस्त हो गई है। अब यह परीक्षा दोबारा 7 जुलाई को होगी। इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

19 जून 2018 को इलाहाबाद के एक सेंटर पर गलत प्रश्नपत्र बंट जाने के कारण इस परीक्षा का आयोग ने निरस्त कर दिया था।

7 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए जीआईसी समेत कुछ अन्य कॉलेजों को सेंटर भी नहीं बनाया जाएगा। इसके साथ ही जीआईसी को आयोग की परीक्षाओं के लिए डिबार करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। आयोग ने सामान्य हिन्दी और निबंध के नए प्रश्नपत्र भी तैयार करवाए हैं और इन्हें तैयार करने में पूरी सतर्कता बरती गई है।
UPPCS
19 जून को पहली पाली में सामान्य हिन्दी और दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा थी लेकिन राजकीय इंटर कालेज में पहली पाली में ही निबंध के प्रश्नपत्र बांट दिए गए थे। इसे लेकर परीक्षार्थियों ने जब विरोध किया तब आयोग ने दोपहर में परीक्षा निरस्त कर दी। 6 जून तक मेंस की परीक्षा तय थी इसलिए अब आयोग ने सामान्य हिन्दी और निबंध की निरस्त परीक्षा 7 जुलाई को दोनों पालियों में कराने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *