UP Metro में निकली बम्पर भर्ती, जल्दी करें

Uttar Pradesh Metro Rail Corporation Recruitment 2021 : 02 April 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Job

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन(upmrc) ने विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप
भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 02 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 292
असिस्टेंट मैनेजर/ऑपरेशन्स : 06 पद(जनरल-04, ओबीसी-01, एससी-01)

स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर : 186 पद(जनरल-76, ईडब्ल्यूएस-18, ओबीसी-50, एससी-39, एसटी-03)

मेंटेनर(इलेक्ट्रिकल) : 52 पद(जनरल-22, ईडब्ल्यूएस-05, ओबीसी-14, एससी-10, एसटी-01)

मेंटेनर(एस&टी) : 24 पद(जनरल-11, ईडब्ल्यूएस-02, ओबीसी-06, एससी-05)

मेंटेनर(सिविल) : 24 पद(जनरल-11, ईडब्ल्यूएस-02, ओबीसी-06, एससी-05)

यह योग्यता जरूरी
असिस्टेंट मैनेजर/ऑपरेशन्स : इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में कम से कम 60% अंकों के साथ बीटेक हो।

स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर : इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में कम से कम 60% अंकों के साथ तीन साल का डिप्लोमा हो।

मेंटेनर(इलेक्ट्रिकल) : कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।
मेंटेनर(एस&टी) : कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।

मेंटेनर(सिविल) : कम से कम 60% अंकों के साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।
(नोट-आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी)

ऐसे होगा चयन
असिस्टेंट मैनेजर/ऑपरेशन्स : चयन की प्रक्रिया 2 फेज में होगी। पहले फेज में लिखित परीक्षा होगी। इसे पास करने वालों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर : इसके लिए तीन चरण की परीक्षा होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद साइकोलॉजिकल एप्टिट्यूड टेस्ट होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

मेंटेनर : चयन की प्रक्रिया 2 फेज में होगी। पहले फेज में लिखित परीक्षा होगी। इसे पास करने वालों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 11 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 02 अप्रैल 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट : 10 अप्रैल 2021
कम्प्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा की डेट(संभावित) : 17 अप्रैल 2021

मेट्रो रेल भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन की जानकारी के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *