UP Board Datesheet हुई जारी, यहां देखें पूरी स्कीम

UP Board Exam Dates : यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जारी की डेट्स

 

exam

CBSE Board सहित कई बोर्ड की डेटशीट जारी होने के बाद अब उत्तर प्रदेश बोर्ड की डेटशीट भी जारी हो गई है। यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने 10वीं, 12वीं की डेट्स जारी की।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षायें 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board High School Date Sheet 2021 )
24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – सिलाई
03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
5 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )
24 अप्रैल – हिंदी
28 अप्रैल – बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
28 अप्रैल – भूगोल
28 अप्रैल – व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए
28 अप्रैल – गृह विज्ञान
29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
30 अप्रैल – कंप्यूटर
1 मई 2021 – अंग्रेजी
4 मई – रसायन विज्ञान और इतिहास
6 मई – जीव विज्ञान और गणित
10 मई – गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र
11 मई – संस्कृत
12 मई – नागरिक शास्त्र
CBSE Board एग्जाम की डेटशीट देखने को क्लिक करें
इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कैसा होगा पैटर्न, जानने के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *