UKSSSC की 2018 में हुई एलटी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए थे 15 मुन्ना भाई
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक के बाद 21 मई को होने जा रही सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर, आयोग ने 2018 में आयोजित हुई एलटी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए मुन्ना भाइयों के मामले में कैंडिडेट्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के हिसाब से कैंडिडेट को 17 मई की शाम 6:00 बजे तक हर हाल में जवाब देना है। इसके mha tबाद आयोग इन कैंडिडेट्स को भी एग्जाम से डिबार कर देगा।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 21 जनवरी 2018 को सहायक अध्यापक(एलटी) भर्ती की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 15 ऐसे मुन्नाभाई पकड़े गए थे जो कि कैंडिडेट्स के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। मामले में 2019 में मुकदमा दर्ज हुआ था। सोमवार को आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उन्हें 17 मई की शाम 06 बजे तक अपना जवाब देना है।
जवाब आने के बाद आयोग उन्हें सभी परीक्षाओं से डिबार करेगा। आयोग इससे पहले 184 और सात अन्य अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर चुका है, जिनमें से काफी अभ्यर्थियों ने अपने जवाब भी भेजे हैं। कुल मिलाकर पेपर लीक प्रकरण के बाद आयोग अभी तक 199 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर चुका है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि इन सभी अभ्यर्थियों को 21 मई को होने वाली सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा से पहले सभी पीरक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा।
सचिवालय रक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सचिवालय रक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि उनकी वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर या नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को अपने दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। आयोग की ओर से किसी भी अभ्यर्थी को पेन या पेंसिल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसके विपरीत अभ्यर्थियों को अपना बॉल प्वाइंट पेन लाना होगा। इस पेन से ओएमआर शीट पर अपने जवाब वाले गोले काले कर सकते हैं। इस पेन के अलावा बाहरी कोइ भी स्टेशनरी भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। https://sssc.uk.gov.in/ पर जाएं। यहां होम पेज पर ‘पदनाम -रक्षक(सचिवालय सुरक्षा संवर्ग)’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम या मोबाइल नंबर भरें। फिर अपनी जन्म तिथि और पिता का नाम भी डालने के बाद लॉगिन कर लें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर जारी किए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़कर ही परीक्षा देने आएं।