उत्तराखंड एलटी की परीक्षा स्थगित, पढ़ें पूरी खबर

सभी जिलों में परीक्षा केंद्र न बनाए जाने पर हुआ था विरोध, 1272 पदों पर होनी है भर्ती

uttarakhand lt exam

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी की भर्ती परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्थगित कर दी। इस परीक्षा से प्रदेश में 1272 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती होनी थी।

 

परीक्षा के लिए सभी जिलों में केंद्र की व्यवस्था न होने पर सरकार ने इसका संज्ञान लिया था। यह परीक्षा 17 दिसंबर 2017 को होनी थी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, श्रीनगर और रिषिकेश में 77 परीक्षा केंद्र बनाए थे। परीक्षा केंद्र विषयों के हिसाब से अलग-अलग बनाए गए थे, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को वहां पहंुचने में काफी परेशानी होने वाली थी।

 

सरकार ने मामले का संज्ञान लिया तो अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। अब इस परीक्षा की नई तिथि तय की जाएगी। सरकार ने आयोग को कहा है कि परीक्षा के लिए सभी जिलों में विषयों के हिसाब से केंद्र बनाने के बाद ही परीक्षा कराई जाए।

uksssc notification

इस परीक्षा के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 39385 कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *