उत्तराखंड में अपर निजी सचिव के 122 पदों पर भर्ती

21 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, लिखित परीक्षा से होगा चयन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सचिवालय और आयोग कार्यालय में अपर निजी सचिव के 122 पदों पर भर्ती को विज्ञापन प्रकाशित किया है। इसके लिए 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन भरने की लास्ट डेट – 21 अगस्त 2017

परीक्षा शुल्क के लिए ई-चालान प्रिंट की लास्ट डेट – 23 अगस्त 2017

परीक्षा शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट – 24 अगस्त 2017

 

पदों का विवरण

अपर निजी सचिव (उत्तराखंड सचिवालय) – 117 पद (सामान्य के 72, ओबीसी के 15, एससी के 6, एसटी के 24 पद)

अपर निजी सचिव (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) – 05 पद (सामान्य के 03, ओबीसी का 01 और एसटी का 01 पद)

 

Read Also – यूपीपीसीएल में 2662 नौकरियों का मौका

 

यह योग्यता जरूरी

चंूकि यह सभी समूह-ग के पद हैं, इसलिए आवेदक का उत्तराखंड के सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण जरूरी है। इसके अलावा किसी भी विवि से ग्रेजुएशन के साथ एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदक का हिंदी आशलेखन में 80 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड, हिंदी टाइपिंग में कम से कम 1000 कीवर्ड प्रति एक घंटा की स्पीड जरूरी है। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2017  को 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 01 जुलाई 1999 के बाद और 02 जुलाई 1975 से पहले न हुआ हो।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

 

परीक्षा शुल्क

जनरल व ओबीसी – 150 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक – 60 रुपये

 

यहां होगी लिखित परीक्षा

देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार

 

यह है परीक्षा का सिलेबस

 

जॉब की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *