UKPSC Police Constable, AE, JE, Forest Guard Exam Update
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) की पटवारी लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब सबकी निगाहें आयोग की तरफ हैं। पटवारी भर्ती पेपर रद्द करने के बाद आयोग ने इसकी नई डेट 12 फरवरी 2023 तय कर दी है। 12 फरवरी को प्रस्तावित सहायक लेखाकार परीक्षा अब 19 फरवरी को कराई जाएगी।
एक पेपर लीक और रद्द होने के बाद अब आयोग की बाकी परीक्षाओं को लेकर भी कैंडिडेट्स डरे हुए हैं। लेकिन आयोग इस पूरे मामले में सतर्क नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 18 दिसम्बर 2022 को हुई पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कोई गड़बड़ी तो पकड़ में नहीं आई, इसके लिए एसटीएफ उत्तराखंड को पत्र भेजा गया है।
22 जनवरी 2023 को होने जा रही फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा को लेकर भी आयोग ने ऐसा ही पत्र एसटीएफ को भेजा है। पूछा गया है कि क्या इस भविष्य की भर्ती को लेकर को संदेहास्पद तथ्य सामने तो नहीं आया।
मीडिया में आई खबरों का भी आयोग ने संज्ञान लिया। आयोग ने कहा है कि उत्तराखंड एई भर्ती परीक्षा, उत्तराखंड जेई भर्ती परीक्षा और प्रवक्ता भर्ती पर एसटीएफ की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही आयोग उन पर कोई फैसला लेगा।
आपको बता दें कि पहली बार आयोग का कोई पेपर पटवारी भर्ती के रूप में लीक हुआ है। आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने परीक्षा के 380 सवालों को अपनी पत्नी के माध्यम से दूसरे स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया था। 08 जनवरी की इस परीक्षा का आयोग ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए परीक्षा रद्द कर दी थी। साथ ही अनुभाग अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था।