UGC Scholarships 2022 : हायर एजुकेशन के लिए यूजीसी दे रहा स्कॉलरशिप
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(ugc) ने हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए। अगर आप भी इनका लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन स्कॉलरशिप के लिए हक़ मौका
नार्थ ईस्ट की यूजीसी ईशान उदय स्कॉलरशिप
आवेदन की अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर
योग्यता – पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय सभी स्रोतों से सालाना 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है।
छात्रवृत्ति राशि: सामान्य डिग्री पाठ्यक्रम के लिए 5,400 रुपये प्रति माह और तकनीकी/ चिकित्सा/ पेशेवर/ पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 7,800 रुपये प्रति माह।
यूजीसी पीजी इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति (सिंगल गर्ल चाइल्ड)
आवेदन की समय सीमा: 31 अक्टूबर
योग्यता : यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में
पीजी कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने वाली छात्राएं
छात्रवृत्ति राशि: 36,200 रुपये प्रति वर्ष
विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए यूजीसी पीजी छात्रवृत्ति
आवेदन की अंतिम तिथि : अक्टूबर 31
योग्यता: वे छात्र जिन्होंने किसी विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में पहली या दूसरी रैंक हासिल की हो और पीजी कोर्स के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया हो।
छात्रवृत्ति राशि: 3,100 रुपये प्रति माह
एससी, एसटी छात्रों के लिए यूजीसी पीजी छात्रवृत्ति
आवेदन की समय सीमा: अक्टूबर 31
पात्रता: एससी, एसटी छात्र जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं।
छात्रवृत्ति राशि: एमई/एमटेक के लिए, 7,800 रुपये प्रति माह और अन्य के लिए, 4,500 रुपये प्रति माह।