खराब गुणवत्ता, गलत फैक्ट्स की वजह से यूजीसी ने 4305 रिसर्च जर्नल को दिखाया बाहर का रास्ता
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यूजीसी ने देश के 4305 रिसर्च जर्नल को बाहर कर दिया है। यह रिसर्च जर्नल देश-विदेश की नामी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज से पब्लिश हो रहे थे।
यूजीसी ने अपनी जांच में पाया कि इन रिसर्च जर्नल में न तो तथ्य सही प्रकाशित हो रहे हैं और न ही मानकों के हिसाब से इनका कहीं कोई इंपेक्ट स्कोर है। इन रिसर्च जर्नल में कई नामी यूनिवर्सिटीज के जर्नल भी शामिल हैं।