क्या आप लिख सकते हैं अपनी मां के बारे में कहानी, अगर हां तो सरकार देगी ईनाम

MODI Government ने की शुरुआत, मां पर अच्छी कहानी लिखने वालों को ईनाम

modi government initiative

 

क्या आपके ऐसी कोई बात याद है, जो आपने अपनी मां से सीखी है। कोई ऐसी याद जिसमें आप अपनी मां की आदर्शवादिता को कहानी के रूप में बयां कर सकें। अगर है तो कलम उठाइये और लिख डालिये अपनी मां के बारे में ऐसी ही कोई आदर्श कहानी। आपकी कहानी सरकार ने पसंद की तो आपको ईनाम भी मिलेगा।

 

दरअसल, मोदी सरकार ने   #LikeYouDoMaa: Mother’s Day Contest शुरू किया है। इसके तहत देशभर से आवेदन मांगे गए हैं। आप भी अपनी मां से जुड़ी कोई कहानी 200 शब्दों में लिखकर भेज सकते हैं। चयनित होने वाली कहानी को 2000 रुपये का इनाम मिलेगा।

 

अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति का इससे अच्छा मौका और क्या होगा। कहानी आपको 20 मई तक www.mygov.in/task/likeyoudomaa-mothers-day-contest/ पर भेजनी होगी। यहां कमेन्ट बॉक्स दिया गया है। इसमें जाकर कहानी लिखें और पोस्ट कर दें।

Click Here For Story Submission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *