UGC NET Result जारी, यहां देखें

CBSE ने 8 जुलाई 2018 को कराई थी यूजीसी नेट की परीक्षा रिकॉर्ड टाइम में जारी हुआ रिजल्ट

सीबीएसई ने यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है जब सीबीएसई ने रिकॉर्ड टाइम में रिजल्ट जारी किया है। यह परीक्षा देश भर में 8 जुलाई 2018 को 91 शहरों में आयोजित कराई गई थी। परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में किया गया था। इसमें 11,48,235 कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे। इनमें से 8,59,498 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी।

 

इससे पहले सीबीएसई ने यूजीसी नेट की आंसर की जारी की थी, जिस पर आपत्तियां मांगी थी, आपत्तियां पूर्ण होने के बाद सीबीएसई ने यूजीसी नेट की संशोधित आंसर की जारी की थी।

 

इस साल यूजीसी नेट का आयोजन पूरे देश में 2082 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। इन सभी केंद्रों पर 2864 आब्जर्वर और 675 सीबीएसई बोर्ड के अधिकारी तैनात किए गए थे । किसी भी केंद्र पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

 

कुल रजिस्टर्ड कैंडिडेट – 1148235

दोनों पेपर देने वाले कैंडिडेट – 859496

अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाइड – 55872

जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाइड – 3929

 

UGC NET Result देखने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *