New Year Good News : उत्तराखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में बढ़े कोर्स

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(UGC) ने जारी की नई लिस्ट, UOU को 15 और कोर्स की मान्यता मिली

न्यू ईयर पर पहली गुड न्यूज आई है। यूजीसी ने उत्तराखंड ओपेन यूनिवर्सिटी (UOU) को 15 नए कोर्स की मान्यता दे दी है। इसके साथ ही इन कोर्सेज में एडमिशन का रास्ता साफ हो गया है।

 

ईयर 2018 में यूजीसी ने यूओयू के करीब 45 कोर्स की मान्यता खत्म कर दी थी। इसके बाद स्टेट गवर्नमेंट ने यूजीसी से संपर्क किया तो यूजीसी ने 23 कोर्स की मान्यता दे दी थी, जिनमें एडमिशन प्रॉसेस पूरा हो चुका है।

 

अब यूजीसी ने 15 ऐसे कोर्स को मान्यता दी है, जिसमें एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा डिमांड थी। उत्तराखंड में हजारों युवा इन कोर्सेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे थे। नई मान्यता आने के बाद सभी के लिए बेहतर मौका होगा।

 

उत्तराखंड ओपेन यूनिवर्सिटी को इन 15 कोर्स की भी मिली मान्यता

बीए योगा

एमएसडब्ल्यू

एमए इकोनोमिक्स

एमए इंगलिश

एमए हिंदी

एमए हिस्ट्री

एमए होम साइंस

एमए ज्योतिष

एमए मैथमैटिक्स

एमए पॉलिटिकल साइंस

एमए साइकोलॉजी

एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

एमए संस्कृत

एमए योगा

एमए परफॉर्मिंग आर्ट्स

 

जुलाई 2018 से इन कोर्स को मिली थी मान्यता

बीबीए

बीसीए

बीएड

बीए

बीकॉम

बीएससी

बीएचएम

बीटीटी

एमबीए

एमसीए

एमटीटी

एमएससी साइबर सिक्योरिटी

एमए एजुकेशन

एमए होटल मैनेजमेंट

एमएससी इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी

एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन

एमएससी जियो इंफोर्मेटिक्स

एमए सोशियोलॉजी

एमकॉम

 

देशभर की ओपेन यूनिवर्सिटीज में मान्यता प्राप्त कोर्स की सूची देखने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *