12वीं के बाद इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए करें आवेदन, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

 

UAPMT के लिए शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी ले लें

एमबीबीएस और बीडीएस के कॉमन मेडिकल एग्जाम नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(यूएपीएमटी) में क्वालिफाई न कर पाने वाले या कम मार्क्स की वजह से अच्छी सीट से दूर होने वाले कैंडिडेट्स के लिए उत्तराखं डमें बड़ा मौका आया है। उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी ने उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। यूएपीएमटी का आयोजन 03 सितंबर 2017 को किया जाएगा।

 

इन कालेजों में मिलेगा एडमिशन का मौका

उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, हर्रावाला कैंपस – 30 (BAMS)

ऋषिकुल आयुर्वेद यूनिवर्सिटी कैंपस, हरिद्वार – 60 (BAMS)

गुरुकुल आयुर्वेद यूनिवर्सिटी कैंपस, हरिद्वार – 55 (BAMS)

उत्तरांचल आयुर्वेदिक कालेज, देहरादून – 50 (BAMS)

हिमालयीय आयुर्वेदिक कालेज, देहरादून – 30 (BAMS)

क्वाड्रा आयुर्वेदिक कालेज, रुड़की – 30 (BAMS)

पदार्था आयुर्वेदिक कालेज, हरिद्वार – 30 (BAMS)

ओम आयुर्वेदिक कालेज एंड हॉस्पिटल – 30 (BAMS)

मदरहुड आयुर्वेदिक कालेज, रुड़की – 30 (BAMS)

चंदोला होम्योपैथिक कालेज – 30 (BHMS)

परम हिमालय होम्योपैथिक कालेज – 30 (BHMS)

पतंजली आयुर्वेदिक कालेज, हरिद्वार – 30 (BAMS)

 

यहां होगी प्रवेश परीक्षा

देहरादून, श्रीनगर गढ़वाल, हल्द्वानी व रानीखेत।

 

यह है आवेदन शुल्क

जनरल व ओबीसी कैंडिडेट्स: 3500 रुपये

एससी,एसटी,पीएच: 2500 रुपये

(Bank Charges Additional)

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

 

Important Dates-

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 16 अगस्त 2017

यूएपीएमटी एग्जाम की डेट – 03 सितंबर 2017

प्रोविजनल रिजल्ट जारी होने की डेट – 04 सितंबर 2017

 

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
यूएपीएमटी में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। फिजिक्स के 50 प्रश्न, केमिस्ट्री के 50 प्रश्न, बॉटनी के 50 प्रश्न और जूलॉजी के 50 प्रश्न मिलाकर कुल 200 प्रश्नों की परीक्षा होगी। परीक्षा का पूरा सिलेबस नोटिफिकेशन में दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *