CORONA Epidemic : यह परीक्षाएं भी हुईं स्थगित

Corona के चलते NVS और NATA एग्जाम स्थगित

corona in india

कोरोना महामारी के चलते दो और परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। इन परीक्षाओं की डेट्स बाद में डिक्लेयर की जाएंगी। इनमें एक आर्किटेक्चर की परीक्षा है तो दूसरी नवोदय विद्यालय समिति की परीक्षा है।

नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा स्थगित

देशभर के नवोदय विद्यालयों(NVS) में कक्षा छह के दाखिलों के लिए 11 अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। हालांकि अब यह परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी जारी नहीं की गई है। इसकी जानकारी बाद में नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय हैं, जिनमें शुरुआती दाखिला कक्षा छह में लिया जाता है। इसके लिए सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन दो चरणों में होता है। इनमें से पहले चरण की परीक्षा 11 जनवरी को ली जा चुकी है। इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट भी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर ही जारी किया जा चुका है। अब दूसरे चरण की परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी, जो स्थगित कर दी गई है।

NATA परीक्षा भी हुई स्थगित

नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) परीक्षा भी सथगित कर दी गई है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी। इसके साथ ही इस परीक्षा में आवेदन के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 15 अप्रैल तक नाटा के आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार 19 अप्रैल तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 19 अप्रैल तक अपनी फोटो अपलोड करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही फॉर्म में हुई गलती को 20 से 22 अप्रैल तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

Corona Updates के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *