TATA कंपनी के साथ मिलकर यहां शुरू हुए डिप्लोमा कोर्स, तुरंत लें दाखिला

 

Graphic Era Hill University ने टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से शुरू किए डिप्लोमा कोर्स

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने इस सत्र से डिप्लोमा इंजीनियरिंग के पांच कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। टाटा टेक्नोलॉजिज के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये कोर्स यूनिवर्सिटी के देहरादून और भीमताल परिसर में शुरू होंगे।

 

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि उद्योग जगत की नई आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेडी टू इंडस्ट्री इंजीनियर तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय में टाटा टेक्नोलॉजिज के सहयोग से प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। इन प्रयोगशालाओं में उद्योगों जैसा माहौल बनाकर वहां प्रयोग में लाई जाने वाली नई तकनीकों का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है ताकि परिसर से प्लेसमेंट होने के बाद युवाओं को उद्योगों में जाकर दुबारा नई तकनीकें न सीखनी पड़ें। ऐसे छात्र-छात्राएं उद्योगों में पहले दिन से ही कार्य आरम्भ कर सकते हैं। डिप्लोमा इंजीनियरिंग के मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल और इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को टाटा की लैब्स में ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी।

 

कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में दुनिया में अपनी धाक जमा चुके ग्राफिक एरा ग्रुप के विश्वविद्यालय में पहली बार डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स की शुरूआत की गई है। इस सत्र में कम्प्यूटर साईंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये डिप्लोमा कोर्स तीन वर्ष की अवधि के होंगे और हाई स्कूल की मैरिट के आधार पर इनमें प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है।

 

ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि विश्वविद्यालय की नीतियों के अनुरूप डिप्लोमा इंजीनियरिंग में भी उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को शैक्षिणिक शुल्क में 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *