अब 25 से अधिक आयु वाले भी दे सकेंगे प्रवेश परीक्षा, पांच अप्रैल तक आवेदन खुले

एमबीबीएस, बीडीएस सहित तमाम मेडिकल, डेंटल, आयुष के कोर्सेज में एडमिशन को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ऐतिहासिक फैसला दिया है। इसके तहत अब 25 वर्ष से अधिक आयु वाले युवा भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस साल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस परीक्षा में आयु सीमा का नियम लागू कर दिया था। इसके तहत केवल 17 से 25 वर्ष आयु वाले युवा ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते थे।
नीट की परीक्षा देशभर में सात मई को आयोजित होने जा रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देश के उन लाखों युवाओं को बड़ी राहत मिली है, जो कि 25 वर्ष से अधिक आयु की वजह से नीट के आवेदन नहीं कर पाए थे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत नीट आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू होने जा रही है। जो कैंडिडेट्स आवेदन से वंचित रह गए होंगे, वह सीबीएसई नीट की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 05 अप्रैल 2017 होगी।
यह भी पढ़ें-
इस बार आसान नहीं होगी नीट की राह
नीट के अलावा यहां भी डॉक्टर बनने का मौका
सुप्रीम कोर्ट का आदेश-





