37,335 टीचर बनने के लिए सुनहरा मौका

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(STET) 2019 के लिए आवेदन हुए शुरू

File Pic.

बिहार में 37,335 टीचर के पदों पर वैकेंसी निकली है। यह टीचर कक्षा 9 से 10वीं तक और कक्षा 11 से 12वीं तक पढ़ाने के लिए होंगे। इसके लिए आवेदन 18 सितंबर तक किए जा सकते हैं।

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 07 नवंबर 2019 को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड वेबसाइट पर भरा जा सकता है।

माध्यमिक (9वीं और 10वीं) यानी पेपर-1 के सात विषयों के लिए 25,270 रिक्तियों पर आवेदन लिये जायेंगे। वहीं उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) यानी पेपर-2 के लिए भी सात विषय के लिए 12,065 रिक्तियों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

एसटीईटी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा के लिए कोटि वार शुल्क भी तय कर दिये गए हैं। सामान्य, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए पेपर-एक या पेपर-2 के लिए फार्म भरना होगा तो इसके लिए पांच सौ रुपए देने होंगे। वहीं जो अभ्यर्थी पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में फार्म भरेंगे तो उन्हें आठ सौ रुपये शुल्क जमा करने होंगे। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए पेपर-एक या पेपर-2 के लिए तीन सौ रुपये और पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए पांच सौ रुपये शुल्क देने होंगे।

बिहार बोर्ड के मुताबिक एसटीईटी में उम्र सीमा 2011 के टीईटी के अनुसार ही रखी गयी है। सामान्य वर्ग के पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 37 साल आयु सीमा निर्धारित है। वहीं सामान्य वर्ग की महिला, पिछड़ा वर्ग पुरुष और महिला, अति पिछड़ा वर्ग पुरुष और महिला के लिए 40 वर्ष की आयु सीमा तय की गयी है। वहीं अनुसूचित जाति पुरुष और महिला और अनुसूचित जनजाति पुरुष और महिला के लिए 42 साल निर्धारित है।

पेपर-1 और पेपर-2 दोनों ही 150-150 अंकों की परीक्षा ली जायेगी। 100 अंकों की परीक्षा विषय-वस्तु से संबंधित और 50 अंक शिक्षण, कला और अन्य दक्षता की परीक्षा के लिए निर्धारित है।

 

पूरा नोटिफिकेशन हिंदी में पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

जॉब की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *