SSC CGL के आवेदन शुरू, यहां क्लिक करें

 

10 और 11 नवंबर 2017 को होगा टियर 2 का एग्जाम

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विभिन्न पदो ंके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही युवाओं का इंतजार भी खत्म हो गया है। वह 16 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Important Dates-

  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 16 जून 2017
  • टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा की डेट: 01 अगस्त से 20 अगस्त 2017
  • टियर 2 एग्जाम की डेट: 10 व 11 नवंबर 2017
  • टियर 3 एग्जाम की डेट: 21 जनवरी 2018
  • टियर 4 स्किल टेस्ट की डेट: फरवरी 2018

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

 

यह होगा पेपर का पैटर्न

कंप्यूटर आधारित परीक्षा: जनरल इंटेलीजेंस रीजनिंग के 50 अंकों के 25 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 50 अंकों के 25 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 अंकों के 25 प्रश्न और इंगलिश कांप्रिहेंसिव के 50 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर कुल एक घंटे का होगा, जिसमें कैंडिडेट को 200 अंकों के 100 प्रश्न हल करने होंगे।

टियर 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा: इसमें 200 अंकों के क्वांटिटेटिव एबिलिटी के 100 प्रश्न, इंगलिश लैंग्वेज व कांप्रिहेंसन के 200 अंकों के 200 प्रश्न, स्टेटिक्स के 200 अंकों के 100 प्रश्न और जनरल स्टडीज के 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह एग्जाम 120 मिनट का होगा।

टियर 3 लिखित परीक्षा: हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में यह परीक्षा दी जा सकती है। इसमें निबंध, प्रेसी, लैटर, एप्लीकेशन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। एक घंटे की इस परीक्षा में 100 अंकों के सवालों के जवाब लिखने होंगे।

 

पहली बार ऑनलाइन हुआ एग्जाम

बार-बार पेपर लीक की परेशानियों को देखते हुए एसएससी ने इस बार टियर 1 और टियर 2 का एग्जाम ऑनलाइन कर दिया है। कैंडिडेट्स को केवल एग्जाम सेंटर पर ही ऑनलाइन पेपर मिलेगा और वहीं उसे हल करना होगा। इससे माना जा रहा है कि पेपर लीक की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

एसएससी देने वाले युवा यह खबर जरूर पढ़ लें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *