श्री दरबार साहिब में चला दर्शनों व मनौतियों का क्रम, नगर परिक्रमा आज

Shri Jhande Ji Mela : श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दिए संगतों को दर्शन व आशीर्वाद। श्री गुरु राम राय जी महाराज, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के लगे जयकारे। गुरुवार को होगी ऐतिहासिक नगर परिक्रमा, संगतों ने पूरी की तैयारी

मंगलवार को श्री झण्डे जी के आरोहण के बाद बुधवार को भी श्री दरबार साहिब परिसर में संगतों की चहल पहल रही। अल सुबह से ही श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के दर्शनों के लिए संगतें कतारें लगाए खड़ी रहीं। श्री महाराज जी ने संगतों को दर्शन दिए व आशीर्वाद दिया। संगतों ने श्री झण्डा साहिब पर माथा टेका व मनौतियों मांगी। श्री महाराज जी ने अपने उद्बोधन में संगतों को आदर्श जीवन जीने, पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने, नशा मुक्ति में सहभागी बनने, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने का सदंेश दिया। उन्होंने जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति व मोक्ष के रहस्य का ज्ञान भी दिया। श्री महाराज जी ने आह्वान किया कि सभी नागरिकों को आदर्श व्यक्ति-आदर्श परिवार का संकल्प लेकर श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने सुख शांति का संदेश एवम् गुरु मंत्र देते हुए गुरु महिमा के महत्व से आत्मसात करवाया।

श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में गुरुवार 24 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी। परंपरा के अनुसार श्री झण्डे जी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा के लिए संगतें पहुंचती हैं। नगर परिक्रमा देहरादून के नगरवासियों के लिए भी ऐतिहासिक क्षण होता है, जब देश विदेश की संगत उनके बीच होती हैं। हर साल यह बहुत ही मनमोहक नज़ारा होता है जब श्री गुरु राम राय जी महाराज के द्वारा बसाए गए देहरादून नगर के बीचों बीच से गुरु की संगत गुजरती है और दूनवासी पलक पावड़े बिछाए पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत करते हैं।

श्री दरबार साहिब के मेला व्यवस्थापक के0सी0 जुयाल ने बताया कि परंपरानुसार श्री झण्डे जी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है। नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में संगतें दून नगर की परिक्रमा करती हैं। गुरुवार सुबह 7ः30 बजे श्री दरबार साहिब परिसर से नगर परिक्रमा आरंभ होगी, श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में गुुरुवार 24 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी। नगर परिक्रमा में 25 हजार से अधिक संगतंे शामिल होंगी। नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंचेगी। यहां संगत को चने, मुरमुरे व गुड़ का प्रसाद वितरित किया जाएगा। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घण्टाघर व घण्टाघर से पल्टन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी से रीठा मण्डी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बॉम्बे बाग पहुंचेगी। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में गन्ने का प्रसाद बांटा जाएगा। इसके बाद ब्रहमलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकेने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर 12ः00 बजे नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब वापिस पहुंचकर सम्पन्न होगी।

श्री दरबार साहिब के चाय बागानों की ग्रीन टी बढ़ा रही मेले की शोभा
श्री दरबार साहिब के चाय बागानों की ग्रीन टी संगतों को बेहद भा रही है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कृषि विभाग की टीम द्वारा तैयार की गई विशेष ऑरगैनिक कृर्षि उत्पाद जैसे दालें, चावल व सब्जियॉ भी आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। मेले में आए लोग ग्रीन टी को खूब पसंद कर रहे हैं। खूद भी ग्रीन टी ले जा रहे हैं और दूसरों को भी ले जाने की सलाह दे रहे हैं।

गुरु महिमा भजनों व कीर्तन की रही धूम
बुधवार सुबह से ही श्री दरबार साहिब परिसर में गुरु महिमा व गुरु के भजनों की धूम रही। गुरु महिमा से सराबोर भक्ति रस से श्री दरबार साहिब महिमामई रहा। सतगुरु तेरे तेरे——-, हर इक दो हो सुणदा ऐसी दाता मेहर लगाई ए जिन्नी करईए होनी थोड़ी ———- , नीत खैर मंगा बाबा जी मैं तेरी दुआ न कोई होर मंगदी जैसे भक्ति गीतों का श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया।

श्री दरबार साहिब के अन्दर व बाहर लगे लंगर
श्री दरबार साहिब के अन्दर व बाहर संगतों की सेवा में लंगर लगाए गए हैं। बाहरी व दून के श्रद्धालु लंगर छक रहे हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग व पैरामैडिकल स्टाफ की टीम चिकित्सकीय सेवा के लिए श्री दरबार साहिब मंे उपलब्ध है। संगतें व दूनवासी श्री झण्डे जी मेले के आयोजन का भरपूर लुत्फ उठा रहें हैं।

Read Also : देखिये : उत्तराखंड की सरकार के शपथ ग्रहण के रंग, सीएम धामी की टीम में ये 08 मंत्री

Read Also : शहीदों के सपनों के अनुरूप विकास के लिए काम करेगी सरकार

Read Also : विधायक दल का नेता चुनते ही पुष्कर धामी की इस घोषणा से मची हलचल

Read Also : 31 मार्च से पहले जरूर कर लें ये पांच काम, वरना हो सकता है नुकसान

Read Also : केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की डेट बढ़ी

Read Also : उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का मौका

Read Also : ये हैं उत्तराखंड के सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक

Read Also : उत्तराखंड लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : JEE Main एग्जाम में बड़े परिवर्तन, 31 मार्च तक करें आवेदन

Read Also : दो साल के बाद आईटीआई में शुरू होंगे प्रैक्टिकल

Read Also : उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती का सिलेबस जारी, ऐसी होगी परीक्षा

Read Also : उत्तराखंड फायर ऑफिसर भर्ती का सिलेबस जारी, यहां देखें

Read Also : अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर पर ग्राफिक एरा का ध्वज फहराया

Read Also : उत्तराखंड पीसीएस-जे के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाऊनलोड

Read Also : केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन का नोटिस जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : उत्तराखंड की इन भर्तियों में बढ़ी आवेदन करने की डेट, एक भर्ती में परीक्षा की डेट भी जारी

Read Also : एसजीआरआर विवि के तीन छात्रों ने किया नाम रोशन

Read Also : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में एक और मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, 150 एमबीबीएस सीटों पर होंगे दाखिले

Read Also : जरूरी खबर : मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टी की लिस्ट
Read Also : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की रिसर्च सेकेट्री के ईआरपी मॉडल को भारत सरकार की स्वीकृति

Read Also : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से, देखें पूरी डेटशीट

Read Also : Uttarakhand में इस भर्ती का रिजल्ट जारी, 05 सवाल निकले गलत, मिले बोनस अंक

Read Also : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी डीन के इस रिसर्च को मिला पेटेंट, पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *