श्री झंडे जी मेला : आस्था के महाकुंभ का साक्षी बनने को उमड़ा भारी जन सैलाब

Shri Jhande Ji Mela : श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों से गूंजी द्रोणनगरी। श्री दरबार साहिब में हुआ श्री झण्डे जी का आरोहण। शाम 03 बजकर 22 मिनट पर हुआ आरोहण

खुशियां नाल मनाईये जन्मदिन सद्गुरु दा…….. श्री गुरु राम राय जी ने रौंणका देहरादून विच लाइंयां…… देखो देखों गुरां दा देखों झण्डा चढ़या….. गुरुभक्ति के गीतों व श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों के साथ मंगलवार को श्री झण्डा साहिब का आरोहण किया गया। आस्था के महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए श्री दरबार साहिब में मंगलवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों संगतों व दूनवासी श्री झण्डे जी के सम्मुख श्रद्धा के साथ शीश नवाए व हाथ जोड़े खड़े रहे। हर कोई श्री झण्डा साहिब के समक्ष मत्था टेकने और श्री गुरु राम राय जी महाराज के दर्शन को बेताब रहा। श्री दरबार साहिब परिसर व आसपास के क्षेत्रों में तिल रखने भर की भी जगह नहीं थी। जैसे-जैसे श्री झण्डे जी पर गिलाफ के आवरण चढ़ाने का क्रम बढ़ता जाता, संगतों व दूनवासियों का उत्साह भी पराकाष्ठा तक पहुंचता जाता।

दर्शनी गिलाफ के चढ़ते ही व श्री झण्डे जी के आरोहण की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही श्री गुरु राम राय महाराज जी के जयकारों की ध्वनि तेज हो उठी। मंगलवार शाम 3ः10 मिनट पर जैसे ही श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने आरोहण की प्रक्रिया शुरू करने का संदेश दिया, वैसे ही पूरी द्रोणनगरी श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों से गूंज उठी। 3 बजकर 22 मिनट पर श्री झण्डे जी का आरोहण पूर्णं हुआ। संगतों व दूनवासियों ने श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे लगाए व ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। इसी के साथ देहरादून के ऐतिहासिक एवम् सांस्कृतिक विरासत श्री झण्डे जी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया।

मंगलवार सुबह सूर्य की पहली किरण भी धरती पर नहीं पड़ी थी कि श्री दरबार साहिब परिसर एवम् आस-पास का क्षेत्र संगातों व दूनवासियों से खचाखच भर गया। श्री झण्डे जी को उतारने के लिए संगतें श्री झण्डे जी के नीचे एकत्र हो गईं। श्री झण्डे जी को उतरते व फिर चढ़ते देखना अपने आप में अद्भुत एवम अद्वितीय नज़ारा है इस पुण्य को अर्जित करने के लिए देश-विदेश से आई संगतें इस पावन बेला का साल भर बेसब्री से इंतजार करती हैं। सुबह 8ः00 बजे श्री झण्डे जी को उतारा गया व पूजा अर्चना की गई। श्री झण्डे जी (पवित्र ध्वज दण्ड) को संगतों ने सुबह दूध, घी, शहद, गंगाजल व पंचगब्यों से स्नान करवाया।

90 फीट ऊंचे श्री झण्डे जी पर पहले सादे और शनील के गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई। खास बात यह कि इस दौरान श्री झण्डे जी को ज़मीन पर नहीं रखा जाता। संगतें अपने हाथों पर श्री झण्डे जी को थामे रहती हैं। दोपहर करीब 12ः30 बजे श्री झण्डे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया गया। यह दृश्य देखते हुए संगतों व दूनवासियों के श्रद्धाभाव आंखों से छलक आए। हर कोई दर्शनी गिलाफ को छूकर पुण्य अर्जित करने के लिए उत्सुक दिखा। 3 बजकर 05 मिनट पर नए मखमली वस्त्र और सुनहरे गोटों से सुसज्जित श्री झण्डे जी के आरोहण की प्रक्रिया आरंभ हुई। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के दिशा-निर्देशन में श्री झण्डे जी के नीचे लगी लकड़ी की कैंचियों को थामे श्रद्धालुजन श्री झण्डे जी को उठा रहे थे। 3 बजकर 22 मिनट पर श्री झण्डे जी का आरोहण हुआ। पूरा श्री दरबार साहिब परिसर व निकटवर्ती समूचा क्षेत्र श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इसी दौरान एक बाज ने श्री झण्डे जी की भी परिक्रमा की। श्री झण्डे जी के आरोहण के समय बाज की इस चमत्कारी उपस्थिति को श्री गुरु राम राय जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति के रूप में हर साल दर्ज किया जाता है। इसके साथ ही खुशियों में सराबोर संगतें व दूनवासी झूमने लगे।

देशवासियों पर सदैव बनी रहे श्री गुरु राम राय जी महाराज की कृपा:- श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज
श्री झण्डे जी के आरोहण के बाद श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी देश व प्रदेशवासियों सहित संगतों को श्री झण्डे जी मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री महाराज जी ने कहा कि श्री झण्डा मेला प्रेम, सदभावना, आपसी भाईचारा, सौहार्द, उल्लास व अमन-चैन का संदेश देने वाला मेला है। उन्होंने कहा कि श्री झण्डे जी पर शीश नवाने से सभी की मन्नतें पूरी होती हैं, यही वजह है कि संगतों व दूनवासियों की श्री झण्डे जी की प्रति आस्था बढ़ती जा रही है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देशवासियों-प्रदेशवासियों व श्री झण्डे जी मेले में शामिल होने आई संगतों व दूनवासियों पर श्री गुरु राम राय जी महाराज की कृपा सदैव बनी रहे।

पुलिस, प्रशासन व मीडिया कर्मियों का जताया आभार
श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति ने मेले के सफल आयोजन में सहयोग के लिए पुलिस अधिकारियों, स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारियों व समस्त मीडियाकर्मियों व दूनवासियों का आभार जताया। श्री झण्डा जी मेला आयेाजन समिति के व्यवस्थापक के.सी.जुयाल ने समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से धन्यवाद दिया।

एलईडी स्क्रीनों पर हुआ मेले का सजीव प्रसारण
श्री झण्डे जी आरोहण का लाइव आकर्षण देखने के लिए श्री दरबार साहिब मेला समिति के द्वारा इस बार 2 बड़ी एलईडी स्क्रीनों की व्यवस्था की गई थी। श्री दरबार साहिब परिसर के अंदर स्क्रीन लगाई गई। दोनांे स्क्रीनों पर एक साथ मेले का सजीव प्रसारण किया गया। श्री दरबार साहिब व श्री झण्डे जी आरोहण के सामने का पूरा हिस्सा संगतों से पूरी तरह पैक रहा। संगतों ने एलईडी स्क्रीन पर श्री झण्डे जी आरोहण का सीधा प्रसारण देखा। ड्रोन कैमरे द्वारा की गई कवरेज भी सबकी आकर्षण का केन्द्र रही।

विदेशी संगतें भी पहुंची श्री दरबार साहिब
श्री झण्डे जी पर शीश नवाने के लिए देश-विदेश से संगतें पहुंची हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश सहित विदेशों से आई संगतें श्री झण्डे जी आरोहण की साक्षी बनी। श्री दरबार साहिब में श्रद्धालु भजन-कीर्तन के साथ ही गुरु महिमा का गुणगान करते रहे। श्रद्धालुओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया।

पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी
श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। सुबह से ही श्रद्धालु यहां स्नान कर रहे थे। दोपहर बाद में सरोवर के चारो तरफ संगतों के जुटने से यहां का नजारा भी दर्शनीय लग रहा था। साथ ही बच्चों ने भी सरोवर के स्नान का आनन्द उठाया।

Read Also : विधायक दल का नेता चुनते ही पुष्कर धामी की इस घोषणा से मची हलचल

Read Also : भव्य : आज दोपहर दो बजे होगा श्री झंडे जी का आरोहण, देश-विदेश से जुटी संगतें

Read Also : 31 मार्च से पहले जरूर कर लें ये पांच काम, वरना हो सकता है नुकसान

Read Also : केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की डेट बढ़ी
Read Also : ऐतिहासिक झण्डे जी मेले का साक्षी बनने को जुटने लगीं देश विदेश की संगतें

Read Also : उत्तराखंड में नई सरकार के गठन से पहले जारी हुआ यह आदेश
Read Also : 90 फीट लंबे ध्वज दंड को कंधे पर उठाकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगत

Read Also : उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का मौका

Read Also : उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी खबर

Read Also : ये हैं उत्तराखंड के सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक

Read Also : यूपी-उत्तराखंड में असल में भाजपा, कांग्रेस, सपा व अन्य को मिली इतनी सीटें, जारी हुए अंतिम आंकड़े

Read Also : उत्तराखंड लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : JEE Main एग्जाम में बड़े परिवर्तन, 31 मार्च तक करें आवेदन

Read Also : दो साल के बाद आईटीआई में शुरू होंगे प्रैक्टिकल

Read Also : उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती का सिलेबस जारी, ऐसी होगी परीक्षा

Read Also : उत्तराखंड फायर ऑफिसर भर्ती का सिलेबस जारी, यहां देखें

Read Also : अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर पर ग्राफिक एरा का ध्वज फहराया

Read Also : उत्तराखंड पीसीएस-जे के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाऊनलोड

Read Also : केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन का नोटिस जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : उत्तराखंड की इन भर्तियों में बढ़ी आवेदन करने की डेट, एक भर्ती में परीक्षा की डेट भी जारी

Read Also : एसजीआरआर विवि के तीन छात्रों ने किया नाम रोशन

Read Also : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में एक और मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, 150 एमबीबीएस सीटों पर होंगे दाखिले

Read Also : जरूरी खबर : मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टी की लिस्ट
Read Also : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की रिसर्च सेकेट्री के ईआरपी मॉडल को भारत सरकार की स्वीकृति

Read Also : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से, देखें पूरी डेटशीट

Read Also : Uttarakhand में इस भर्ती का रिजल्ट जारी, 05 सवाल निकले गलत, मिले बोनस अंक

Read Also : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी डीन के इस रिसर्च को मिला पेटेंट, पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *