डॉ. पीपी ध्यानी बने श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति

Sridev Suman University Vice Chancellor की नियुक्ति के आदेश हुए जारी

Sdsuv pp dhyani

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर पीपी ध्यानी होंगे। मंगलवार को राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की चांसलर बेबी रानी मौर्य ने उनके नाम पर मोहर लगा दी।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त किए गए डॉ. पीतांबर प्रसाद ध्यानी का 38 वर्षों का शोध व शिक्षण कार्य अनुभव का लाभ विवि के हजारों छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

डॉ. ध्यानी श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय के कुलपति से पूर्व जीबी पंत नेशनल इंस्टीट््यूट ऑफ हिमालयन इनवायरमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट के निदेशक रहे। इसके अलावा उन्होंने इंडियन एकेडमी ऑफ इनवायरमेंट सांइसेज व इंडियन बायोलॉजिकल सोसायटी में भी लंबे समय तक सेवाएं दी।

डॉ.ध्यानी ने अपने लंबे शोध एवं शैक्षणिक कॅरियर में वैज्ञानिक शोध पत्र, 23 किताबें व पांच नीतिगत दस्तावेजों को तैयार किया। इस दौरान उन्होंने 20 देशों का विशेष रूप से उच्च शैक्षणिक भ्रमण किया। इतना ही नहीं, दुनियाभर में आयोजित 303 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाओं में भी वह शामिल हुए।

उन्हें वर्ष 2009 में ब्रिटेन स्थित बायोग्राफिकल सेंटर कैंब्रिज की ओर से दुनिया के टॉप 100 वैज्ञानिकों में शामिल किया गया था। इस वर्ष डॉ.ध्यानी को भारत एक्सीलेंस अवार्ड से अलंकृत किया गया था। वर्ष 2010 में उन्हें इंडियन एकेडमी ऑफ इनवायरमेंट सांइसेज ने गोल्ड मेडल से नवाजा। डॉ.ध्यानी वर्तमान में देश-दुनिया की 26 विज्ञान सोसायटी के आजीवन सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *