श्रीदेव सुमन विवि के स्टूडेंट हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें

Sridev Suman Uttarakhand University ने कई नियमों में किया बड़ा बदलाव

sdsuv uttarakhand

अगर आप श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है। यूनिवर्सिटी ने इस साल से ही कई नियमों में बदलाव कर दिया है। यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में यह फैसले लिए गए।

 

अभी तक यूनिवर्सिटी के किसी भी सेमेस्टर कोर्स में पढ़ रहे स्टूडेंट के फेल होने या दूसरे सेमेस्टर में प्रमोशन का नियम साफ नहीं था। अब यूनिवर्सिटी ने तय कर दिया है कि फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर के कम से कम 50 परसेंट पेपर क्लियर करने के बाद ही तीसरे सेमेस्टर में एंट्री मिलेगी। अगर नहीं किया तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

 

यूनिवर्सिटी में इस साल से डिफरेंट सब्जेक्ट्स में पीएचडी शुरू होने जा रहा है। इसके लिए अगस्त्यमुनि, गोपेश्वर, कोटद्वार, उत्तरकाशी और डाकपत्थर में सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर प्री पीएचडी कोर्स कराए जाएंगे। इन कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम से एंट्री मिलेगी।

 

यूनिवर्सिटी में नए सेशन से फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन, सिनेमेटोग्राफी, फिल्म एडीटिंग, एक्टिंग और साउंड रिकॉर्डिंग में एक-एक साल के पीजी डिप्लोमा कराए जाएंगे। इन कोर्सेज को परमीशन दे दी गई है।

श्रीदेव सुमन विवि की और जानकारी के लिए क्लिक करें

One thought on “श्रीदेव सुमन विवि के स्टूडेंट हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें

  1. Sir gi bsc m 50% paper to cleir h
    5 paper m 40% sa jayda number h
    Aur 1 ma 39% h
    To 3rd sem m admission mill jayga kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *