बनना है जनसंपर्क अधिकारी तो यहां लें जानकारी : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

बनना है जनसंपर्क अधिकारी तो यहां लें जानकारी : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

टीम केके

अगर आप पत्रकारिता का अनुभव रखते हैं और पत्रकारिता में पीजी डिग्री धारक हैं तो श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नौकरी का अच्छा मौका है। विवि ने जनसंपर्क अधिकारी और सहायक जनसंपर्क अधिकारी के लिए वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। 30 जनवरी 2017 की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम – जनसपंर्क अधिकारी(अस्‍थायी)
योग्यता – 55 प्रतिशत अंकों के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीजी डिग्री या जनसंपर्क एवं विज्ञापन में पीजी डिप्लोमा।
पद का नाम – सहायक जनसपंर्क अधिकारी(अस्‍थायी)
योग्यता– 55 प्रतिशत अंकों के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीजी डिग्री या जनसंपर्क एवं विज्ञापन में पीजी डिप्लोमा।(अभ्यर्थियों की आयु 01 जनवरी 2017 को 21 वर्ष से 42 वर्ष होनी चाहिए)

यह भी जानें-

दोनों पदों के लिए उत्तराखंड के अनूसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

  • अभ्यर्थी को अंग्रेजी और हिंदी भाषा का पूरा ज्ञान हो, दोनों भाषाएं अच्छी तरह से बोलनी आती हों।
  • सहायक जनसपंर्क अधिकारी के लिए आवेदक का पंजीकरण उत्तराखंड के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में विज्ञापन की तिथि तक अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन-

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी व एसटी अभ्यर्थियों को 300 रुपये का बैंक ड्राफ्ट ‘वित्त नियंत्रक, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल’ के नाम से बनवाकर आवेदन पत्र के साथ भेजना होगा। 30 जनवरी की शाम पांच बजे तक हर हाल में आपका आवेदन विवि के कार्यालय में डाक या स्पीड पोस्ट से चला जाना चाहिए।

ऐसे होगा चयन-

दोनों ही पदों के लिए अभ्यर्थियों की पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। विवि दोनों में से किसी एक को भी चयन का पैमाना बना सकता है।

यहां से डाउनलोड करें फॉर्म – www.sdsuv.ac.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *