अब नेवी में जेईई मेंस से मिलेगी एंट्री

अब नेवी में जेईई मेंस से मिलेगी एंट्री

12वीं या अलग एग्जाम के बजाए जेईई मेंस से होगी भर्ती

टीम केके

अगर आप 12वीं के बाद इंडियन नेवी में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। इसके लिए आपको जेईई मेंस परीक्षा पास करनी होगी। इंडियन नेवी ने हाल ही में यह परिवर्तन किया है। 12वीं के अंक या अलग से परीक्षा का पैटर्न खत्म कर दिया गया है। खास बात यह है कि इन दिनों जेईई मेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

अभी तक के नियमों के हिसाब से नेवी में भर्ती के लिए 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के अकों का क्राइटेरिया होता था। लंबे समय से देश के कई बोर्ड के 12वीं के अंकों में उतार-चढ़ाव की बात सामने आ रही थी। इस वजह से नेवी को कैडेट्स तो मिल रहे थे लेकिन उतने काबिल नहीं। लिहाजा, इंडियन नेवी ने चयन प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) के आधार पर कैडेट्स का चयन किया जाएगा। परीक्षा आयोजक सीबीएसई बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है। बोर्ड हर साल जेईई मेंस परीक्षा का स्कोर इंडियन नेवी से साझा करेगा। अब कोई भी वह छात्र जिसके पास 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स हो, इंडियन नेवी में जा सकता है। शर्त यह है कि उसे जेईई मेंस परीक्षा पास करनी होगी। इसकी रैंक के आधार पर ही मेरिट तैयार होगी। मेरिट के चयनित छात्रों को एसएसबी इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलेगा। इसके बाद चयन की अंतिम सूची जारी की जाएगी। पहले इंडियन नेवी ने जुलाई के नोटिफिकेशन में यह प्रक्रिया वैकल्पिक की थी लेकिन अब इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *