श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी ने एग्जाम पैटर्न में किए कई बड़े बदलाव

Sridev Suman University Exam Pattern चेंजेज से बढ़ेंगी मुश्किलें

sdsuv semester exam 2017

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी(SDSUV) में नए सेशन से एग्जाम में कई अहम बदलाव किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में हुई एग्जाम कमेटी की मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया।

यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि अब किसी भी सेमेस्टर में पास होने के लिए 33 परसेंट के बजाए 40 परसेंट मार्क्स जरूरी होंगे। यूनिवर्सिटी ने यह भी तय किया है कि इस साल से जो स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे, यह नियम उन पर लागू होगा। पुराने स्टूडेंट्स पर यह नियम लागू नहीं होगा।

 

सेमेस्टर एग्जाम का समय घटाया

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी की एग्जाम कमेटी ने सेमेस्टर एग्जाम का समय भी घटा दिया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. यूएस रावत के मुताबिक, पहले 100 अंकों का पेपर होता था, जिसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाता था। अब 80 अंकों का पेपर होता है, जिसके लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। यानी हर पेपर से 30 मिनट का समय घटा दिया गया है।

 

पेपर बनाने के लिए अनुभव जरूरी

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी का एग्जाम पेपर बनाने के लिए कम से कम तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। इस साल यूनिवर्सिटी के पेपरों में कई अहम गड़बडि़यां सामने आने के बाद यह नियम सख्ती से लागू किया गया है।

 

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी की और जानकारी को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *