ग्राफिक एरा डीम्ड में डॉ. कमल और हिल में राखी ने ली सलामी
गणतंत्र दिवस समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि सौ वे गणतंत्र दिवस तक देश हर क्षेत्र में पहले स्थान पर होगा। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं से मजदूरों के बच्चों को मजदूर न बनने देने के लिए शिक्षा से जोड़ने का आवाहन किया।
डॉ. कमल घनशाला आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जवान और किसान हर देश की मजबूत नींव होता है इन्हें सशक्त करके ही हम तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। चुनौतियों से भरे आज के इस दौर में शिक्षा और कृषि के क्षेत्र को नई और आधुनिक तकनीकों से जोड़ना अति आवश्यक है। उन्होंने ग्राफिक एरा के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को आगे आकर इस कार्य में अपना योगदान देने का आवाहन किया।
डॉ. घनशाला ने कहा कि हर कार्य के लिए सरकार पर अंगुली उठाना ठीक नहीं है। हम सब अपने दायित्व अच्छी तरह निभाएं तो समस्याएं पैदा नहीं होगी। इस मौके पर डॉ. घनशाला ने देश की उपलब्धियां बताई और प्रगति के लिए आवश्यक सुधारों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अमीर और गरीब नागरिक के बीच बढ़ती आर्थिक दूरी को मिटाना देश हित के लिए आवश्यक बताया।
डॉ. घनशाला ने परेड में शामिल एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स को 2 लाख की धनराशि पुरस्कृत करने की घोषणा की।
कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डॉ. कमल घनशाला के नेतृत्व में ग्राफिक एरा शिक्षा का हब बन गया है। विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और अग्रणी तकनीकों से यहां शैक्षिणिक उत्कृष्टता और शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जाता है।
उधर, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेने के बाद ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला समारोह को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि देश विश्व मानचित्र पर राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक शक्ति के रूप में सर्वश्रेष्ठ बनने की दिशा में निरंतर बढ़ रहा है। हमें राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना योगदान देने के लिए शिक्षा, शोध, नवाचार, सदाचार और अनुशासन बनाए रखने का संकल्प लेना होगा।
राखी घनशाला ने परेड में शामिल एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स को एक लाख रुपये और सांस्कृतिक कार्यक्रम सृष्टि धस्माना, अनुप भारती और अक्षांश रोथान को गायन के लिए 21000 रुपए की धनराशि पुरस्कृत करने की घोषणा की।
कुलपति डॉ. संजय जसोला ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश की सीमा पर खड़े जवानों को याद किया।