NEET एप्लाई करने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

एग्जाम में लैंग्वेज का ऑप्‍शन गलत भरा तो हो जाएगी मुश्किल

 

देश के सभी सरकारी, निजी मेडिकल कालेजों में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो पहले यह जानकारी जरूर ले लें। आपकी एक गलती की वजह से आपको मुश्किल हो सकती है। पहली बार नीट का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी सहित कुछ आठ लैंग्वेज में हो रहा है।

लैंग्वेज के हिसाब से मिलेगा एग्जाम सेंटर

सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि इस बार कैंडिडेट्स ने भले ही एग्जाम सेंटर के लिए सिटी के तीन ऑप्‍शन भरे हों लेकिन उन्हें एग्जाम सेंटर प्रश्न पत्र की लैंग्वेज के हिसाब से अलॉट किया जाएगा। जैसे कि हिंदी भरने वालों के लिए विशेष एग्जाम सेंटर होंगे। वैसे ही अगर कोई यहां बैंगॉली लैंग्वेज फीड करता है और किसी शहर में इस लैंग्वेज वाले कम कैंडिडेट्स हैं तो सीधे उस सिटी में एग्जाम सेंटर बना दिया जाएगा, जहां इस लैंग्वेज के सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे।

इन लैंग्वेज में होगा NEET

हिंदी, इंगलिश, एसेमी, बैंगॉली, गुजराती, कन्नड, मराठी, ओरिया, तमिल और तेलुगू

मिलेगा करेक्‍शन का मौका

नीट में इस बार भी कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन में करेक्‍शन करने का मौका दिया जाएगा। 01 मार्च 2017 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कराने की लास्ट डेट है। इस बार किसी भी कैंडिडेट को लेट फीस के साथ आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा। लिहाजा, एग्जाम कराने वाले सीबीएसई बोर्ड ने साफ किया है कि लास्ट डेट के बाद एक सप्ताह के लिए ऑनलाइन करेक्‍शन का मौका मिलेगा लेकिन इसमें क्वैश्चन पेपर की लैंग्वेज नहीं बदली जा सकेगी। इसमें नेम, फादर नेम, डेट ऑफ बर्थ जैसे करेक्‍शन किए जा सकते हैं लेकिन आधार नंबर की जो जानकारी आप अपलोड करेंगे, उससे अलग चेंज नहीं किया जा सकता है।

एक्सपर्ट कमेंट-

अब पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस एडमिशन(एम्स और जिपमर को छोड़कर) के लिए केवल एक ही प्रवेश परीक्षा नीट होगी। इसलिए इसमें हर बात का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है। सबसे बेहतर तरीका यह है कि नीट के ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन से पहले वेबसाइट पर दी गई Replica को अच्छी तरह से पढ़ लें और समझ लें। वेबसाइट पर सीबीएसई ने FAQ भी दिया हुआ है। इसे भी अच्छी तरह से पढ़ लें। इसके बाद प्रॉब्लम कम होगी। एक गलती, पूरा साल और एक अटेम्पट बर्बाद कर सकती है। -मनु पंत, सीईओ, अचीवर्ज क्लासेज

 

यह है नीट की वेबसाइट – www.cbseneet.nic.in

यह भी पढ़ें-

NEET में इस सब्जेक्ट के 33 % सवाल मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *