रेलवे में नोन टेक्निकल के 35,277 पदों पर भर्ती, जल्दी करें

Railway Bharti Board Railway Non Technical Recruitment 2019 के लिए 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदनrailway bharti

रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर ने रेलवे में गैर-तकनीकी 35,277 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो 31 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।

 

पदों का विवरण

कनिष्ठ लिपिक सह टंकक: 4319 पद

लेखा लिपिक सह टंकक: 760 पद

कनिष्ठ समयपाल: 17 पद

ट्रेन लिपिक: 592 पद

वाणिज्य सह टिकट लिपिक: 4940 पद

यातायात सहायक: 88 पद

गुड्स गार्ड: 5748 पद

वरिष्ठ वाणिज्य सह टिकट लिपिक: 5638 पद

वरिष्ठ लिपिक सह टंकक: 2873 पद

कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक: 3164 पद

वरिष्ठ समयपाल: 14 पद

वाणिज्य प्रशिक्षु: 259 पद

स्टेशन मास्टर: 6865 पद

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 01 मार्च 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 31 मार्च 2019

आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 05 अप्रैल 2019

आवेदन को अंतिम रूप देने की लास्ट डेट: 12 अप्रैल 2019

प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा: जून से सितंबर 2019 के बीच

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 500 रुपये

एससी, एसटी: 250 रुपये

 

प्रथम चरण में यह होगी परीक्षा

पहले चरण में 90 मिनट की परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य जागरुकता के 40 प्रश्न, गणित के 30 प्रश्न और सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। तीन गलत जवाब देने पर एक अंक काट लिया जाएगा।

 

दूसरे चरण में यह होगी परीक्षा

पहला चरण पास करने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें 90 मिनट में 120 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसमें सामान्य जागरुकता के 50 प्रश्न, गणित के 35 प्रश्न व सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भी तीन गलत जवाब देने पर एक अंक काट लिया जाएगा।

 

भर्ती का नोटिफिकेशन हिंदी में पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को क्लिक करें

भर्तियों की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *