जम्मू कश्मीर के युवाओं को पीएम मोदी ने दिया तोहफा

देशभर के कालेजों में ले सकते हैं प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना(PMSSS) के तहत दाखिला

जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए पीएम मोदी ने नई शुरुआत की है। अब न केवल सामान्य कालेजों बल्कि फार्मेसी, आर्किटेक्चर जैसे कालेजों में भी जम्मू व कश्मीर के युवाओं के लिए सीटें आरक्षित रहेंगी।

 

प्राइम मिनिस्टर स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम (PMSSS) के तहत पहले यूजीसी ने सभी कालेजों को निर्देश दिए थे कि वह जम्मू व कश्मीर के छात्रों के लिए हर कोर्स में दो अतिरिक्त सीटें आरक्षित करें। इसके तहत कालेजों ने सीटें आरक्षित कर दी थी।

 

हाल ही में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया(PCI) ने पत्र जारी किया है। इसके तहत पीएमएसएसएस के अंतर्गत देश के सभी फार्मेसी कालेजों में जम्मू व कश्मीर के छात्रों के लिए दो सीटें आरक्षित की जाएंगी। इन सीटों पर पीएमएसएसएस योजना के तहत दाखिले दिए जाएंगे।

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर(COA) ने भी देशभर के संबद्ध संस्थानों के लिए आदेश जारी किया है कि वह पीएमएसएसएस योजना के तहत सभी कालेजों की बीआर्क कोर्स में दो सीटें जम्मू व कश्मीर के युवाओं के लिए आरक्षित रखेंगे। इन सीटों पर पीएमएसएसएस के तहत ही दाखिले किए जाएंगे।

पीएमएसएसएस के तहत देशभर में जम्मू कश्मीर के युवा इस साल दाखिला लेंगे। केंद्र सरकार ही उनकी पढ़ाई का खर्च भी वहन करेगी।

 

क्या है PMSSS

जम्मू व कश्मीर के युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना पीएमएसएसएस शुरू की थी। इस योजना का संचालन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई की ओर से कराया जाता है। स्कीम के तहत हर सामान्य कोर्स करने वाले छात्र को प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये स्कॉलरशिप दी जाती है। इंजीनियरिंग कोर्स के लिए यह स्कॉलरशिप 1.25 लाख से लेकर मेडिकल कोर्स के लिए यह स्कॉलरशिप तीन लाख रुपये तक दी जाती है। इस योजना के तहत छात्र आईआईटी, एनआईटी, मेडिकल, डेंटल कालेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। छात्र की ट्यूशन फीस से लेकर कालेज से जुड़े सभी शुल्क एआईसीटीई की ओर से सीधे कालेजों को ट्रांसफर किए जाते हैं। लास्ट ईयर इस योजना के तहत 75 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप केंद्र सरकार ने जारी की थी। इसके तहत 3500 कश्मीरी छात्रों को दाखिला मिला था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *