ग्राफिक एरा में पैरासेलिंग रोमांच से रूबरू हुए छात्र-छात्राएं

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने आज रोमांचक खेलों के क्षेत्र में एक नई दास्तान लिख दी। विश्वविद्यालय के मैदान में आज छात्र-छात्राएं पैरासेलिंग करके हवा में उड़ने के एहसास से रूबरू हुए। सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस दिलकश नजारे का लुत्फ लिया।

विश्वविद्यालय के परिसर में छात्र-छात्राओं ने पैरासेलिंग करके जरिये हवा में उड़ने के गुर सिखाये गए और उड़ने का भरपूर मौका भी दिया गया। वैल्यू ऑफ एडवेंचर इन लाईफ विषय पर आयोजित वर्कशॉप में छात्र छात्राओं को रोमांचक खेलों की जानकारी दी गई। स्काई डाइविंग व पैरासेलिंग इंस्ट्रक्टर स्क्वाड्रन लीडर एस पी एस कौशिक ने वर्कशॉप में कहा कि रोमांचक खेल युवाओं के तनाव को कम करने के साथ ही उन्हें दृंढ निश्चयी बनाते हैं। ये खेल उनके चरित्र को मजबूत बनाने के साथ समूचे व्यक्तित्व का विकास करते हैं।

स्क्वाड्रन लीडर कौशिक ने कहा कि पैरासेलिंग जैसे रोमांचक खेल युवाओं को सशस्त्र सेनाओं के प्रेरित करते हैं। अनुशासन सिखाने के कारण ये खेल युवाओं के लिए भविष्य संवारने का एक क्षेत्र खोलते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए। वर्कशॉप में ब्रह्मकुमारी संगठन की स्वंयसेवियों ने ध्यान करना सिखाया। कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं को आलोचनाओं को सकारात्मक ढंग से लेने का आह्वान किया।
ग्राफिक एरा के एरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की इस वर्कशॉप में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वर्कशॉप के बाद छोटे बच्चों से लेकर दोनों विश्वविद्यालयों के काफी छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के मैदान में पैरासेलिंग की। अपने साथियों और छोटे बच्चों को जीप के पीछे बंधे रंग बिरंगे गुब्बारे के साथ हवा में उड़ते देखकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया और अपनी खुशी जाहिर की। एरोस्पेस के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर जोशी ने कहा कि एरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने ड्रोन बनाने, मेंटीनेंस और उड़ाने की तकनीकें सिखाने की भी व्यवस्थाएं की हैं।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रोफेशनल एजुकेशन के साथ ही खेल और रोमांचक खेल भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जहां अनुशासन की भावना विकसित होती है, वहीं टीम भावना और जोखिम की स्थिति में धैर्य व हौसला बनाये रखते हुए सही निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *