ONGC में लीगल एडवाइजर की भर्ती

ONGC Assistant Legal Adviser Recruitment 2019 के लिए 09 अप्रैल 2019 तक कर सकते हैं आवेदन

ongc, job, recruitment, india, uttrakhand, ongc dehradun, job after 12th, jobs in india, new india, news, education, job news, ओएनजीसी

ऑयल एंड नेचरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में लीगल एडवाइजर की भर्ती का मौका है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो इन पदों के लिए 09 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन पदों पर आवेदन करने के बाद कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट के स्कोर के आधार पर ही भर्ती होगी।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 09 पद

जनरल: 05

ओबीसी: 02

एससी: 01

एसटी: 01

ईडब्ल्यूएस: 0

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की आयु 01 जनवरी 2019 को कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक का कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ एलएलबी पास होना जरूरी है। साथ ही कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आवेदक को एलएलएम एडमिशन के लिए होने वाली क्लैट की परीक्षा पास करनी अनिवार्य है।

 

ऐसे होगी भर्ती

आवेदक की शैक्षिक योग्यता यानी एलएलबी और पीएचडी के 25 अंक निर्धारित हैं। इसके बाद क्लैट परीक्षा का 60 प्रतिशत और इसके बाद इंटरव्यू का 15 प्रतिशत मिलाकर कुल 100 अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को क्लिक करें

जॉब की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *