ONGC में बनना है कानूनी सलाहकार तो जल्द करें आवेदन

काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के स्कोर के आधार पर होगी असिस्टेंट लाॅ एडवाइजर की भर्ती

Concept Pic.

आॅयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) में कानूनी सलाहकार बनने के लिए आॅफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप भी लाॅ ग्रेजुएट हैं तो पहले एलएलएम की प्रवेश परीक्षा काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट क्लैट देना होगा। इसके स्कोर के आधार पर ही कैंडिडेट्स को चयन के लिए बुलाया जाएगा। 25 मई 2017 तक आॅफलाइन आवेदन किया जा सकता है। 05 मई से आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 15
सामान्य – 09
ओबीसी – 03
एससी – 02
एसटी – 01

यह योग्यता जरूरी
सभी श्रेणियों के लिए एलएलबी में कम से कम 60 परसेंट माक्र्स जरूरी हैं। एक जनवरी 2017 को सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 30 साल से अधिक न हो। ओबीसी के कैंडिडेट्स की आयु 33 साल से अधिक न हो। एससी, एसटी के लिए 35 साल से अधिक न हो। पीएच के लिए 40 साल से अधिक आयु नही होनी चाहिए।

कैसे करें आॅनलाइन आवेदन
सबसे पहले ओएनजीसी की वेबसाइट www.ongcindia.com पर क्लिक करें। यहां दिए गए नोटिफिकेशन पर जाएं। यहा एप्लाई आॅनलाइन पर जाएं। इससे पहले क्लैट की वेबसाइट www.clat.ac.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन करें। क्लैट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 है। क्लैट के अंकों के आधार पर ओएनजीसी की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होने वाले कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा।

यह है आवेदन शुल्क – 100 रुपये

पूरी जानकारी पढ़ने को क्लिक करें

यह भी पढ़ें-
एलएलबी, एलएलएम के लिए यहां नौकरी का मौका

 

One thought on “ONGC में बनना है कानूनी सलाहकार तो जल्द करें आवेदन

  1. Muje kanuni kalam 60 ke bateme samjaye.muje bank garantarsr mukt hona he.me garib hu.meri madad kare.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *