NEET UG 2019 के लिए आवेदन शुरू

NTA NEET UG 2019 का आयोजन 05 मई 2019 को होगा

 nta neet ug 2019

एमबीबीएस, बीडीएस, वेटरनेरी साइंस, आयुर्वेद, होम्योपैथिक व यूनानी सहित सभी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन को होने वाले नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2019 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अगर आप भी डॉक्टर बनना चाहते हैं तो नीट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 01 नवंबर 2018 सुबह 11ः30 बजे से

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 30 नवंबर 2018

ऑनलाइन फीस जमा की लास्ट डेट: 01 दिसंबर 2018

NEET UG Admit Card जारी होने की डेट: 15 अप्रैल 2019

NEET UG Exam 20199 की डेट: 05 मई 2019

NEET UG Result आने की डेट: 05 जून 2019

 

यहां होगी NEET UG 2019

neet ug exam centre

neet ug exam centre

neet ug exam centres

neet ug centre

NEET UG Syllabus देखने को क्लिक करें

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ अंग्रेजी भी जरूरी है।

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी: 1400 रुपये

एससी, एसटी, पीएच: 750 रुपये

 

नहीं बदलेगा पैटर्न

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साफ कर दिया है कि नीट 2019 का पैटर्न नहीं बदला जाएगा। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस संबंध में एनटीए को निर्देश दिए थे कि परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव न किया जाए। इसलिए, ऑफलाइन परीक्षा होगी। सवालों की संख्या में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

 neet

NTA NEET UG 2019 की जानकारी को यहां संपर्क करें

8076535482, 7703859909

neetug-nta@nic.in

 

पूरा नोटिफिकेशन देखने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

NEET की और जानकारी को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *