NTA JEE Main B.Arch रिजल्ट जारी

NTA B. Arch Result देर रात हुआ जारी

board result happy

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग बीआर्क की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह एग्जाम भी जेईई मेन पेपर वन के साथ ही जनवरी और अप्रैल 2019 में दो बार कराया गया था।

जनवरी में 1,45,386 कैंडीडेट्स ने जेईई मेन बी आर्क का पेपर दिया था। अप्रैल में 1,44,032 कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया। 61,510 कैंडिडेट्स ऐसे थे जिन्होंने दोनों एग्जाम में हिस्सा लिया। खास बात ये है कि इनमें से 27,624 कैंडिडेट्स ने अपने मार्क्स इम्प्रूव किये।

 

इन कैंडिडेट्स ने किया अपने स्टेट में टॉप

Jee main paper 2 topper

Nta

 

अब IIT से बीआर्क का मौका
जेईई मेन की बीआर्क परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद अब कैंडीडेट्स के लिए आईआईटी की JEE Advanced 2019 बीआर्क परीक्षा देने का मौका है। इसके लिए जेईई एडवांस की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जेईई मेन की तर्ज पर जेईई एडवांस में भी बीआर्क का पेपर अलग से होगा। इसका रिजल्ट भी अलग से जारी किया जाएगा। जो कैंडीडेट्स इस एग्जाम को क्वालीफाई करेंगे, उन्हें देशभर के आईआईटी से आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग करने का मौका मिलेगा।

JEE Main B.Arch Result देखने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *