UGC Chairman M Jagdish Kumar ने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी में किया ऐलान
यूजीसी (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी के UGC-HRDC भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आयोग की नेट परीक्षा(NTA NET) की योग्यता भी काफी होगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि उन लोगों को भी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त किया जा सके, जिनके पास PhD की डिग्री नहीं है।
खाली पड़े पद जल्दी भर पाएंगे
यूजीसी यदि सही में अनिवार्य योग्यता में यह ढील देता है तो इससे बड़े पैमाने पर एजुकेशन सिस्टम को लाभ होने की संभावना है। इससे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के हजारों पदों पर जल्द भर्तियां हो सकेंगी, जिनसे छात्रों को लाभ होगा।
हजारों आवेदकों को राहत मिलेगी
अभी तक, एक पीएचडी नियमित प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में भर्ती के लिए आवश्यक है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के नए मानदंड से हजारों आवेदकों को राहत मिलेगी। उम्मीद है कि यूजीसी इसके बारे में विस्तृत जानकारी जल्द साझा करेगा। वहीं, स्नातकोत्तर डिग्री और यूजीसी नेट योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अब देश भर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।