NIRF Ranking 2020 : IIT Madras पूरे देश मे पहले नम्बर पर

NIRF Top 200 University/Colleges List हुई जारी

NIRF 2020

National Institutional Ranking Framework(NIRF) ने देश भर के शिक्षण संस्थानों की 2020 की रैंकिंग जारी कर दी है। ब्रहस्पतिवार को MHRD Minister डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा की। इस साल आईआईटी मद्रास ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। आईआईएससी बेंगलूरू को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है। वहींं, पहली बार शामिल किये डेंटल कॉलेजों की कैटेगरी की बात करें तो मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली पहले स्थान पर, मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी दूसरे स्थान पर और डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 में तीसरे स्थान पर हैं।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के टॉप 3 संस्थान (NIRF Ranking List 2020 Categorywise)

Overall Category-

1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईएससी बेंगलूरू और 3-आईआईटी दिल्ली।

 

Dental Category

1-मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली, 2-मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी और 3-डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे।

 

University Category-

1-आईआईएससी बेंगलूरू, 2-जेएनयू दिल्ली और 3-बीएचयू।

 

Engineering Category-

1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईटी दिल्ली और 3-आईआईटी मुंबई।

 

Management Category

1-आईआईएम अहमदाबाद, 2-आईआईएम बेंगलोर और 3-आईआईएम कलकत्ता।

 

Pharmacy Category

1-जामिया हमदर्द नई दिल्ली, 2-पंजाब यूनिवर्सिटी और 3-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च हैदराबाद।

 

Top 200 शिक्षण संस्थान की सूची देखने को क्लिक करें

Top 200 Dental College List देखने को क्लिक करें

Top 200 Universities List देखने को।क्लिक करें

Top 200 Engineering Colleges list देखने को क्लिक करें

Top 200 Management Colleges List देखने को क्लिक करें

Top 200 Pharmacy Colleges List देखने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *