JEE Main : देखिये इस बार क्या है नया

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, 01 जनवरी 2018 तक है मौका

jee main 2018

IIT सहित देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों में एडमिशन के लिए जेईई मेन 2018 के आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस बार कुछ नई बातें हैं, जो कि कैंडिडेट्स के लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

 

फल व शुगर कैंडी ले जाने की छूट

जेईई मेन में इस बार कैंडिडेट्स को सेब, केला, संतरा और शुगर कैंडी ले जाने की छूट है। सीबीएसई ने पहली बार जेईई मेन में यह मौका दिया है। यह छूट उन कैंडिडेट्स के लिए है, जो कि डायबिटीज से पीडि़त हैं। ऐसे कैंडिडेट्स, जिन्हें थोड़े समय बाद शुगर की जरूरत होती है। हालांकि सैंडविच या पैक्ड फूड आइटम्स ले जाने पर बैन रहेगा। पानी की बोतल साथ ले जा सकते हैं लेकिन वह ट्रांसपेरेंट होनी चाहिए।

 

आधार कार्ड जरूरी

जेईई मेन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी है। हालांकि सीबीएसई ने पासपोर्ट और राशन कार्ड जैसे ऑप्शन भी दिए हैं लेकिन आधार कार्ड के बिना आवेदन नहीं हो पाएगा। इसलिए सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वह आवेदन से पहले आधार कार्ड जरूर बनवा लें।

 

मिलेगा गलती सुधारने का मौका

जेईई मेन आवेदन करते समय अगर किसी कैंडिडेट से कोई गलती हो जाती है तो कतई न घबराएं। सीबीएसई ऐसे कैंडिडेट्स को एक बार करेक्शन का मौका देगा। इसका नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जाएगा।

 

2.24 लाख होंगे क्वालिफाई

जेईई मेन से क्वालिफाई करने वालों को ही आईआईटी में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई एडवांस एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा। लास्ट ईयर 2.20 लाख कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए थे लेकिन इस बार 2.24 लाख कैंडिडेट्स को यह मौका मिलेगा। मेरिट कम रहने पर यह संख्या बढ़ भी सकती है।

 

जेईई एडवांस होगा ऑनलाइन

जेईई मेन क्वालिफाई करने के बाद जेईई एडवांस में जाने वालों को इस बार केवल ऑनलाइन एग्जाम देने का मौका मिलेगा। पहली बार आईआईटी ने जेईई एडवांस एग्जाम को ऑनलाइन कर दिया है।

 

Expert Advise

जेईई मेन ऑनलाइन देने वालों के लिए ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि वह ऑनलाइन पैटर्न पर तैयारी करेंगे, इसलिए पहली बार ऑनलाइन manu pant ceo achievers classes dehradunजेईई एडवांस देना आसान होगा। ऑफलाइन जेईई मेन देने वालों को जेईई एडवांस ऑनलाइन के लिए अलग से तैयारी करनी पड़ेगी।

-मनु पंत, सीईओ, अचीवर्ज क्लासेज, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *