New Changes In NEET UG 2022 : NTA ने बदलावों के साथ जारी किया नोटिफिकेशन
देश के सभी मेडिकल, आयुर्वेदिक, डेंटक, होम्योपैथिक, वेटरनेरी कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने जा रही नीट यूजी(neet ug) परीक्षा में इस बार 04 नए बदलाव देखने को मिलेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(nta) ने इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह हुए बदलाव
1- आयु सीमा हटाई गई : मेडिकल प्रवेश में उपस्थित होने के लिए NEET UG 2022 ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया गया है। पिछले साल, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष थी।
2- आवेदन फीस में बढ़ोतरी : इस साल NEET UG 2022 के लिए आवेदन फीस में बढ़ोतरी की गई है। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस को 1500 से बढ़ाकर 1,600 रुपये कर दिया गया है। भारत के बाहर के उम्मीदवारों को 8,500 रुपये का भुगतान करना होगा, जो पिछले साल 7,500 रुपये था। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस है, ईडब्ल्यूएस / ओबीसी- एनसीएल- 1,500 रुपये, एससी / एसटी- 800 रुपये होगी।
3- परीक्षा अवधि : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2022 के लिए परीक्षा की अवधि बढ़ा दी है। छात्रों को अब NEET पेपर हल करने के लिए 20 मिनट और मिलेंगे, NEET अब 200 मिनट (3 घंटे और 20 मिनट) का होगा। NEET पेपर में प्रश्नों की संख्या 180 रहेगी।
4- नए एग्जाम सिटी : इस साल, NEET UG 2022 के लिए नए परीक्षा शहर जोड़े गए हैं। NEET 2022 पूरे भारत के 543 शहरों और भारत के बाहर 14 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। NEET UG 2022 का आयोजन विदेशों के 12 देशों में होगा। देश हैं- संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड, श्रीलंका, कतर, नेपाल, मलेशिया, कुवैत, नाइजीरिया, बहरीन, ओमान, सऊदी अरब, सिंगापुर।
NEET UG की और जानकारी व आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
Read Also : उत्तराखंड पटवारी, पुलिस, वन आरक्षी भर्ती की डेट्स जारी, क्लिक करें
Read Also : मुख्यमंत्री से मिलने का समय तय, बुके-उपहार पर रोक
Read Also : मुख्यमंत्री से मिलने का समय तय, बुके-उपहार पर रोक