NEET PG 2020: एनबीई ने शुरू किए आवेदन

NEET PG 2020 के लिए 21 नवंबर तक कर सकते हैं एप्लाई

neet pg

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन(NBE) ने नेशनल एजिबलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट पीजी 2020) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। MBBS के बाद एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा के लिए यह परीक्षा देनी अनिवार्य है। इसके अलावा फॉरेन नेशनल स्टूडेंट्स को भी इसी परीक्षा से एंट्री मिलती है। परीक्षा शामिल होने के लिए एमबीबीएस कोर्स कंप्लीट होना जरूरी है।

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी: 3750 रुपये

एससी, एसटी, पीएच: 2750 रुपये

 

यहां मिलेगा NEET PG 2020 से एडमिशन

-सभी कॉलेजों में ऑल इंडिया 15 परसेंट सीटों पर।

-सभी राज्यों में स्टेट कोटा की पीजी सीटों पर।

-सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवसिटी में।

-आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेजों में।

-AIIMS नई दिल्ली सहित सभी एम्स में।

-PGIMER चंडीगढ़ में।

-JIPMER पुडुचेरी।

-NIMHANS बंगलूरू।

-श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टैक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम।

 

यहां होगी NEET PG 2020

neet pg

neet pg

 

क्वालिफाई करने के लिए यह मार्क्स जरूरी

जनरल: 50 परसेंटाइल

एससी, एसटी, ओबीसी: 40 परसेंटाइल

जनरल पीएच: 45 परसेंटाइल

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 01 नवंबर 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 21 नवंबर 2019

NEET PG Exam की डेट: 05 जनवरी 2020

NEET PG Result की डेट: 31 जनवरी 2020 तक

 

नीट पीजी 2020 नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

नीट पीजी 2020 के लिए एप्लाई करने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *