Corona वैक्सीन लगवाओ, इस बैंक में ज्यादा ब्याज पाओ

Central Bank Of India Immune India Deposit Scheme : वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए देश में पहली बार किसी सार्वजनिक बैंक ने शुरू की डिपाजिट की ऐसी योजना

Central bank covid vaccine scheme

देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण(covid cases in india) के बीच पब्लिक सेक्टर बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया(cbi) ने देश मे वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की स्कीम बनाई है। बैंक की यह स्कीम देशभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है।

COVID-19 टीका लगवा चुके लोगों के लिए सेंट्रल बैंक यह योजना लेकर आया है। ऐसे लोगों के लिए बैंक ने Immune India Deposit Scheme लांच की है। इसके तहत बैंक अपने ग्राहकों को 0.25 % अधिक ब्‍याज देगा। इस स्कीम की परिपक्वता अवधि 1,111 दिन की होगी।

Central bank covid vaccine scheme

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा कि इस योजना के तहत बैंक टीका लगवा चुके लोगों को मान्य कार्ड दर पर 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा। बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि इस नए उत्पाद का नाम इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम (Immune India Deposit Scheme) है। बैंक ने नागरिकों से सीमित अवधि की इस योजना का लाभ लेने के लिए टीका लगवाने का आग्रह किया है। बैंक ने कहा कि पात्र वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा।

इसका फायदा कब तक?
बैंक ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस स्कीम की जानकारी दी है। स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 1,111 दिन है। इसे सीमित अवधि के लिए लॉन्च किया गया है। इस स्कीम के तहत वैक्सीन लगवाने वाले सीनियर सिटीजंस को डिपॉजिट कराने पर 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा। बैंक का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करने के लिए यह स्कीम लॉन्च की गई है।

Read Also-

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *