Modi सरकार की पहल, बस्ते का बोझ कम करने की कवायद, 06 अप्रैल 2018 तक सिलेबस बदलने को ऑनलाइन दें NCERT को अपने सुझाव
केंद्र की मोदी सरकार ने बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने और उन्हें बेहतर शिक्षा देने के लिए पहल की है। इसके तहत कक्षा 1 से कक्षा 12 तक का पूरा सिलेबस रिवाइज किया जा रहा है। देशभर से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षकों व शिक्षा विशेषज्ञों के सुझाव ऑनलाइन मांगे हैं। अगर आप भी कुछ बदलाव चाहते हैं तो 06 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन फीडबैक दे सकते हैं।
केंद्र सरकार चाहती है कि जो बच्चे 12वीं पास करके आएं, वह न केवल अच्छे छात्र हों बल्कि देश के अच्छे नागरिक और एक अच्छे इंसान हों। इसके लिए लंबे समय से एनसीईआरटी का सिलेबस बदलने की मांग उठ रही थी। सरकार ने इस मांग को मान लिया। अब फीडबैक लिया जा रहा है।
ऐसे दें अपना फीडबैक
एमएचआरडी की वेबसाइट पर जाएं। यहां सजेशन का विकल्प देखें। इस पर क्लिक करें। अपनी पूरी जानकारी भरें। आपकी पहचान छिपाकर रखी जाएगी। इसके बाद जिस विषय में कोई बदलाव चाहते हैं, उसकी जानकारी भरें। निश्चित तौर पर आपका फीडबैक सरकार और NCERT के पास पहंुच जाएगा। इस पर विचार विमर्श करने के बाद इसे नए सिलेबस का हिस्सा बनाया जाएगा।