Commonwealth Games : स्वर्ण विजेता नवीन भी आये थे ग्राफिक एरा कैम्पस
ग्राफिक एरा से जुड़े प्रख्यात शटलर लक्ष्य सेन के राष्ट्र मंडल खेलों में फाइनल में पहुंचने से विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। उधर, ग्राफिक एरा के भीमताल कैम्पस में कुछ माह पहले आये नेवी के पहलवान नवीन ने स्वर्ण पदक जीतकर इस खुशी को कई गुना बढ़ा दिया है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने मई के आखिरी सप्ताह में थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन का अभिनंदन करने के साथ ही उन्हें 11 लाख रुपये की सम्मान राशि भेंट की थी। इसके साथ ही हर साल दस लाख रुपये देने का ऐलान करके उन्हें प्रोत्साहित किया था। इस समारोह के साथ ही लक्ष्य सेन ग्राफिक एरा से जुड़ गए थे। राष्ट्र मंडल खेलों में लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन के एकल ने फाइनल में पहुंच कर अपना पद सुरक्षित कर लिया है। इसे लेकर ग्राफिक एरा के शिक्षक और छात्र छात्राएं बहुत उत्साहित हैं।
उधर, नेवी के पहलवान नवीन ने राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर छात्र-छात्राओं की यादों को ताजा कर दिया है। भीमताल परिसर में नेवी के पहलवानों को हाई एटीट्यूड पर कुश्ती की ट्रेनिंग देने के लिए आयोजित शिविर में नवीन पहुंचे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में कोच के साथ ही छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की। पढ़ायी के दौरान राष्ट्र मंडल खेलों में चमकने वाले सितारों से मुलाकात के अनुभव छात्र-छात्राओं की खुशी और बढ़ा रहे हैं।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने नवीन को स्वर्ण पदक मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वास जाहिर किया कि थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेना स्वर्ण पदक जीतकर देश और अपने उत्तराखंड को गौरवांवित करेंगे।
Read Also : उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित, अब इस डेट्स पर होगी