KV में रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें ये नियम, वरना….

KVS Admission 2019 के लिए दिशा निर्देश पहले पढ़ लें

kv admission 2019

केेंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक की रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो गई है। अगर आप भी केन्द्रीय विद्यालय में अपने बच्चे के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं तो पहले ये नियम जरूर जान लें ताकि आपका रजिस्ट्रेशन कैंसल न हो।

1- आवेदन करते वक्त स्कैन कर सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। ध्यान रहे कि प्रत्येक स्कैन कापी का साइज 256 केबी से अधिक न हो।

2- रजिस्ट्रेशन के लिए अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज करें। आवेदन तभी पूर्ण होगा जबकि आप मोबाइल पर आए वन टाइम पासवर्ड को फीड कर देंगे।

3- आवेदन करते वक्त स्कैन कर सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। ध्यान रहे कि प्रत्येक स्कैन कापी का साइज 256 केबी से अधिक न हो।

4- अगर किसी वजह से आपने गलत डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिए हैं तो आवेदन की अंतिम तिथि से पहले दोबारा अपलोड कर दें।

5- अगर आवेदन में गलत एंट्री भर दी है तो आपका आवेदन निरस्त हो जाएगा। इसके बाद आपके पास री-एप्लाई का आप्शन आएगा। इस हिसाब से अंतिम तिथि से पहले दोबारा एप्लाई जरूर कर लें।

6- सिंगल गर्ल चाइल्ड वाले अभिभावकों को 100 रुपये के स्टांप पर शपथपत्र देना होगा। इसका फॉर्मेट वेबसाइट पर उपलब्ध है।

7- कक्षा एक के दाखिले के लिए आवेदक बच्चे की आयु पांच से सात वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी उस बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2012 से एक अप्रैल 2014 के बीच होना चाहिए। जन्म न इसके पहले और न इसके बाद का होना चाहिए। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जाएगी।

8- कक्षा एक के पंजीकरण फॉर्म को भरने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है। केविएस की पंजीकरण प्रक्रिया पूर्णतरू निशुल्क है।

9- एक अभिभावक तीन केंद्रीय विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकता है। इससे अधिक के लिए नहीं।
अगर आवेदन परफॉर्मा के हिसाब से मिडिल नेम या लास्ट नेम नहीं है तो उसे खाली छोड़ दें।

Important Dates
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट – 01 मार्च 2019

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट – 19 मार्च 2019

कक्षा एक की पहली एडमिशन लिस्ट जारी होने की डेट – 26 मार्च 2019

कक्षा एक की दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि -09 अप्रैल 2019

कक्षा एक की तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की डेट – 23 अप्रैल 2019

कक्षा दो से ऊपर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट – 02 अप्रैल 2019

कक्षा दो से ऊपर पंजीकरण की अंतिम डेट – 09 अप्रैल 2019

कक्षा दो व इससे ऊपर की लिस्ट जारी होने की डेट – 12 अप्रैल 2019

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *