केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से

KVS Admission 2021 : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी की एडमिशन की गाइडलाइन

Kvs logo

देशभर के केंद्रीय विद्यालय(kvs) में कक्षा 01 और अन्य कक्षाओं में एडमिशन(kvs admission 2021) का इंतजार खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन(kvs) ने कक्षा एक और बाकी कक्षाओं के लिए एडमिशन की गाइडलाइन जारी कर दी है।

Read Also : होली पर सरकार ने जारी किए नए नियम, जरूर जान लें

अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो इस गाइडलाइन के तहत एक अप्रैल 2021 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

01 से 19 अप्रैल तक पंजीकरण
पंजीकरण पोर्टल 1 से 19 अप्रैल तक खुला रहेगा। देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों (KVS Admission 2021-22 Date Class 1) में फर्स्ट क्लास के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है (KVS Online Admission KVS Gov in)। दूसरी कक्षा के लिए और इससे ऊपर की कक्षा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कराना होगा। जिसकी तारीख 8 अप्रैल, 2021 से शुरू है।

Covid-19 के चलते हुई देरी
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार केंद्रीय विद्यालय में नामांकन देरी से होगा। अब तक मार्च में नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी। लेकिन इस बार अभिभावकों को अप्रैल से मई तक नामांकन के लिए इतंजार करना होगा।

हर क्लास के लिए अलग-अलग फार्म
कक्षा के लिए kvonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। केवीएस द्वारा हर कक्षा के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किए गए हैं। फॉर्म की संख्या देखकर नामांकन फॉर्म भरना होगा।

Important Dates
कक्षा 1 के लिए पंजीकरण (ऑनलाइन) शुरू- 01 अप्रैल
कक्षा 1 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 19 अप्रैल
प्रथम लिस्ट- 23 अप्रैल
द्वितीय लिस्ट- 30 अप्रैल
तृतीय लिस्ट- 05 मई
शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत नामाकंन को आवेदन- 15 मई से 20 मई
कक्षा 2 तथा अन्य कक्षाओं का पंजीकरण (ऑफलाइन)- 8 अप्रैल से 15 अप्रैल
कक्षा 2 तथा आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी- 19 अप्रैल
कक्षा 2 कथा आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश- 20-27 अप्रैल
कक्षा 3से 9वीं तक प्रवेश की आखिरी तारीख- 31 मई
उम्र की गणना 31 मार्च तक
इसके साथ ही सभी कक्षाओं में दाखिले के लिए आयु की गणना 31 मार्च, 2021 तक की जाएगी। सीटों का आरक्षण भी केवीएस के दाखिला संबंधित दिशा निर्देशों के अनुसार होगा जिसकी जानकारी वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर दी गई है। केवीएस ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बचाव के सभी जरूरी उपायों का पालन करें।

11वीं में एडमिशन 10वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद
केवीएस की मानें तो 10वीं बोर्ड रिजल्ट आने के दस दिन के अंदर 11वीं में नामांकन की तारीख जारी होगी। केंद्रीय विद्यालय के छात्र और छात्रा का पंजीकरण पहले होगा।

यह है शेड्यूल

Kvs admission 2021 dates

Kvs admission 2021 dates

उत्तराखंड से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *