KVS में 546 पदों पर सीधी भर्ती शुरू, करें आवेदन

17 अक्टूबर 2017 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केविएस) में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर 17 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके तहत स्नातकोत्तर अध्यापक पीजीटी, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक टीजीटी और प्राथमिक अध्यापक पीआरटी की भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें – केवि स्टूडेंट्स का बस्ते का बोझ खत्म, अब ऐसे करेंगे पढ़ाई

 

पदों का विवरण

स्नातकोत्तर अध्यापक(PGT)

कुल पदों की संख्या: 182

प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक(TGT)

कुल पदों की संख्या: 144

प्राथमिक अध्यापक(PRT)

कुल पदों की संख्या: 220

यह भी पढ़ें – बीएचयू में निकला भर्ती का बड़ा मौका

 

यह योग्यता जरूरी

पीजीटी: इसके लिए आवेदक का एमएससी पास होना जरूरी है। संबंधित सब्जेक्ट में एनसीईआरटी रीजनल कालेज ऑफ एजुकेशन से कोर्स होना चाहिए। कम से कम 50 परसेंट मार्क्स हों। इसके साथ ही बीएड की डिग्री हो।

टीजीटी: एनसीईआरटी के रीजनल कालेज ऑफ एजुकेशन चार साल की डिग्री हो। कम से कम 50 परसेंट मार्क्स हों। साथ ही ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री हो।

पीआरटी: कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास हो और सीबीएसई की सीटीईटी क्वालिफाई होना चाहिए। दो साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) या बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (बीईआईएड) पास होना जरूरी है।

(नोट – पीजीटी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, टीजीटी के लिए 35 वर्ष और पीआरटी के लिए कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 अक्टूबर 2017 के हिसाब से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।)

यह भी पढ़ें – यहां निकला 588 पदों पर भर्ती का मौका

 

ऐसे होगा चयन

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – 2492 पदों पर भर्ती को करें आवेदन

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी के लिए: 1200 रुपये

अन्य सभी के लिए: 750 रुपये

यह भी पढ़ें – सेना की बड़ी भर्ती, जल्द करें आवेदन

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *